Manohar Lal का सांसी और भेड़कूट समाज ने मिलकर जोरदार स्वागत किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Manohar Lal का निगदू मंडल में पहुंचने पर सांसी और भेड़ कूट समाज ने किया जोरदार स्वागत

 

नीलोखेड़ी विधान सभा क्षेत्र में नीलोखेड़ी से गांव रायसन तक पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा प्रत्याशी Manohar Lal ने रथ यात्रा निकाली।Manohar Lal का सांसी और भेड़कूट समाज ने मिलकर जोरदार स्वागत किया और चद्दर भेट कर सम्मान किया। एससी मोर्चा के जिला सचिव डॉ इंदर सिंह माहला ने बताया कि आज हमारे समाज ने निगदू मंडल में पहुंचने पर सांसी समाज और भेड़ कूट समाज ने जोरदार स्वागत किया और डॉ इंदर माहला ने Manohar Lal को एक पत्र भी दिया जो की समाज की समस्याएं से अवगत करवाया।

 

Manohar Lal

 

उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लिए धर्मशाला कुरुक्षेत्र में बनवाने के साथ अन्य सामाजिक समस्याएं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने आचार संहिता के बाद हर मांग को पूरा करने का भरोसा दिया और हमारे समाज ने भी विश्वास दिलाया कि पूरा समाज मिलकर भाजपा के पक्ष मे वोट करेगा। डॉ ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर रखा था। बिना पर्ची-खर्ची के कोई काम नहीं होते थे। भ्रष्टाचार का बोलबाला था। भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश से भ्रष्टाचार का खात्मा किया और ईमानदारी से युवाओं को नौकरियां दी गई।

 

कांग्रेस के नेता दुनिया में भारत की तौहीन करते फिरते हैं, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का दुनिया में मान बढ़ाया है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने भी गरीबों के उत्थान का काम किया है। गरीबों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना लाए। इसके तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है।इस अवसर पर पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, बलकार, रविंद्र, सरुप चंद, मदन, अशोक कुमार, पवन कुमार, बलजीत सिंह सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

 

                                                                                                                                             निसिंग/ जोगिंद्र सिंह

Visit Our Social Media Pages

 

इसे भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट

Share This Article
Leave a comment