निसिंग में Developed India Sankalp Yatra का हुआ जोरदार स्वागत

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Developed India Sankalp Yatra का हुआ जोरदार स्वागत
Developed India Sankalp Yatra का हुआ जोरदार स्वागत

Developed India Sankalp Yatra का निसिंग श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और कार्यक्रम का आयोजन किया गया

निसिंग। Developed India Sankalp Yatra का निसिंग श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस Developed India Sankalp Yatra में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी रहे। विभागीय स्टालों के जरिए केन्द्रीय योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया और अधिकारियों ने केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही उनका लाभ उठाने की अपील भी की।

Developed India Sankalp Yatra का हुआ जोरदार स्वागत
Developed India Sankalp Yatra का हुआ जोरदार स्वागत

पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, नगरपालिका चेयरमैन रोमी सिंगला, पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन बांटे तथा कुछ लोगों की पेंशन भी मौके पर चालू करवाई गई।साथ ही समस्याएं लेकर आए लोगों को समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

सभी उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों को निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य को करने की शपथ भी दिलाई गई। Developed India Sankalp Yatra में एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसमें केंद्र और हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। डॉक्यूमेंट्री में केंद्र और हरियाणा में भाजपा कार्यकाल में विकास कार्यों की जानकारी दी गई।

भगवान दास कबीरपंथी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले सभी के बैंक में खाते खुलवाए और अब उन खातों में 2750 रुपए सीधा पेंशन आ रही है। कबीरपंथी ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे।

भगवान दास कबीरपंथी ने कहा केंद्र की नई स्कीमों के बारे में देश की जनता को अवगत करवाया गया

Developed India Sankalp Yatra का हुआ जोरदार स्वागत
Developed India Sankalp Yatra का हुआ जोरदार स्वागत

उन्होंने कहा कि केंद्र की नई स्कीमों के बारे में देश की जनता को अवगत करवाया गया। जिसका सीधा फायदा देश की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा ऑनलाइन के जरिए देश की जनता से जुड़ते है और लोग उनसे सीधा संपर्क भी साधते हैं जो काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी प्रधानमंत्री द्वारा ऐसा कार्यक्रम नहीं किया गया है।

इस मौके पर विधायक धर्मपाल गोंदर, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, नगरपालिका चेयरमैन रोमी सिंगला, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, सतीश गोयल, भाजपा नेता जनक पोपली, बलबीर राणा, शिव कुमार राणा, लवकुश उर्फ लब्बु जांगड़ा, कृष्ण सेन, विनोद वघानीया,अजय शर्मा, सुशील पंवार, कृष्ण गोयल, जयप्रकाश शर्मा, पार्वतीश शर्मा, विरेन्द्र, नरेंद्र गोयल और चंद्रमोहन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – एम डब्ल्यु बी द्वारा वर्ष 2024 में Yadaram Bansal को स्वर्गीय रमेश चंद्र शर्मा अवार्ड मिला

Share This Article
Leave a comment