Shree Ram Mandir के निमंत्रण का जिम्मा मातृशक्ति ने संभाला

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Shree Ram Mandir के निमंत्रण का जिम्मा मातृशक्ति ने संभाला
Shree Ram Mandir के निमंत्रण का जिम्मा मातृशक्ति ने संभाला

Shree Ram Mandir अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण का संपूर्ण जिम्मा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा संभाला गया

झुंझुनू । Shree Ram Mandir अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण के लिए झुंझुनू नगर की शार्दुल बस्ती (रोड नम्बर 1 व रोड नम्बर 3 के मध्य, सम्पूर्ण मान नगर सहित) वितरण का संपूर्ण जिम्मा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा संभाला गया। इस वितरण कार्यक्रम में महिलाओं के समूह द्वारा घर-घर जाकर अक्षत देकर 22 जनवरी को दिवाली मानने का आग्रह किया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं द्वारा दीप जलाकर सुंदरकांड पाठ करने और प्रत्येक नागरिक को सनातन धर्म के प्रति जागरूक रहने का आह्वान भी किया गया। सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए 500 वर्ष के आंदोलन के पश्चात Shree Ram Mandir को मूर्त रूप में होते हुए देखना उनके लिए गौरव का क्षण है।

Shree Ram Mandir
Shree Ram Mandir

इस वितरण कार्यक्रम में मीनू डीडवानिया के नेतृत्व में शार्दुल बस्ती की महिलाओं अनिता देवी, शिखा, सुनीता, पूनम, संगीता, एकता, सुमित्रा, लीला, तनुजा, वंदना, आरती, निर्मला, प्रियंका, मीना, रुक्मणि आदि ने बढ़ चढक़र हिस्सेदारी निभाई।

घर-घर जाकर आंदोलन की संपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी देना और विभिन्न लघु कार्यक्रमों के माध्यम से किए जा रहे इस वितरण की अलग ही छटा नजर आती है। चूरू बाईपास कॉलोनी वार्ड नं 60 में दुर्गाबाई नगर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा अयोध्या पूजित अक्षत व राम मंदिर का चित्र वितरण किया गया।

जिसमें रक्षा गुरी, अंजना, रितिका, खुशी, साक्षी, पायल, रिया, कोयल आदि का सहयोग रहा। इस क्रम में मंडावा के श्रीयुवक सभा आदर्श विद्या मंदिर प्रधानाचार्या मनीषा सैनी के नेतृत्व में ममता मोर्य, ममता यादव, मधु सैनी आदि के द्वारा मंडावा के समस्त निजी विद्यालयों में अक्षत वितरण किया गया।

वहीं निकटवर्ती ग्राम पकौड़ी की ढाणी में लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में सखी महिला मण्डल की टीम ने Shree Ram Mandir पूजित पीले अक्षत द्वारा निमंत्रण दिया तथा चित्र एवं पत्रक वितरित किए। इस कार्य में रेशम सैनी, किरण सैनी, बबीता कुमारी, सुनीता सैनी, गोमती देवी आदि का सहयोग रहा।

ग्राम समिति संयोजक हरफूल सिंह सैनी ने बताया कि ग्राम के बाहरी क्षेत्रों में रामभक्तों की टीम बनाकर अक्षत वितरण कार्य किया जा रहा है। वहीं उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 14 में दुर्गा वाहिनी की टीम द्वारा घर-घर अक्षत और पत्रक बांटे जा रहे हैं। इस अवसर पर तमन्ना सैनी, मीनू सैनी, मोनिका, कृष्ण, पूजा, शीतल सैनी आदि द्वारा घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है।

जिले में Shree Ram Mandir  प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत के द्वारा जो निमंत्रण दिया जा रहा है उसमें महिलाओं की भी बढ़-चढक़र भागीदारी सामने आ रही है

जिले में Shree Ram Mandir  प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत के द्वारा जो निमंत्रण दिया जा रहा है उसमें महिलाओं की भी बढ़-चढक़र भागीदारी सामने आ रही है। जब झुंझुनू शहर में पूजित अक्षत कलश सर्वप्रथम पहुंचा तब महिलाओं के विशाल समूह ने कलश यात्रा तथा शोभायात्रा निकालकर संपूर्ण शहर को राममय कर दिया था।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आनन्दोत्सव समिति के जिला संयोजक योगेंद्र सैनी ने बताया की अब जिले के लगभग गांवों में वितरण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है तथा इस कार्य में माता-बहनों ने भी अपनी ओर से महती भागीदारी निभाई है।

मातृशक्ति ने अपनी अलग-अलग टीमें गठित करके पूजित अक्षत के द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण प्रदान किए हैं जो उनके अध्यात्म तथा सनातन के प्रति प्रगाढ़ होते प्रेम को प्रदर्शित करता है। योगेंद्र सैनी ने बताया की गांवों में मातृशक्ति के द्वारा अक्षत वितरण के कार्य हेतु जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना हुआ है जिससे सभी राम भक्तों का उत्साह भी दुगुना हुआ है।

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Arrest किया गया नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी

 

Share This Article
Leave a comment