Gitanjali Jewelers के शोरूम्स पर खरीदारों की उमडऩे लगी भीड़

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
सावों की शुरुआत होते ही Gitanjali Jewelers पर खरीददारों की भीड़
सावों की शुरुआत होते ही Gitanjali Jewelers पर खरीददारों की भीड़

सावों की शुरुआत होते ही Gitanjali Jewelers के शोरूम्स पर खरीदारों की भीड़ उमडऩे लगी

झुंझुनू । इन दिनों ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के जेवरात की खरीद के लिए बूम सा नजर आ रहा है। Gitanjali Jewelers के शोरूम्स पर खरीदारों की भीड़ देखी जा सकती है। संस्थान के चेयरमैन शिव करण जानू ने बताया कि इन दिनों शादियों के मुहूर्त होने से लोग ज्वैलरी खरीदने आ रहे हैं।

27 1 e1706869064750

लोग शुभ कार्य में चांदी की मौजूदगी को आवश्यक मानते हुए पूजा पाठ और विवाह संबंधी रस्में चांदी की चौकी या बाजोट पर करने के कारण चांदी खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। इसके लिए Gitanjali Jewelers  ने वर और वधू के बान बैठने, हल्दी, घी पिलाने जैसी रस्मों के साथ ही फेरों तक का कार्यक्रम चांदी की चौकियां पर हो सके, इसलिए यह नवाचार किया गया है।

चांदी की चौकी पर बैठकर किए गए मांगलिक कार्यों की हमारे यहां विधान में परंपरा रही है। शिवकरण जानू ने बताया कि हमारे यहां सनातन परंपरा में चांदी का बड़ा महत्व माना गया है। चांदी की चौकीए चांदी का चोपड़ा आदि का महत्व रहा है। ऐसे में Gitanjali Jewelers की ओर से चांदी की विभिन्न आकार और वजन की चौकियां तैयार की गई है। लोग इनको लेकर खासी रुचि दिखा रहे हैं।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Jyoti Maheshwari Foundation द्वारा कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन

Share This Article
Leave a comment