Dr Rajkumar Sharma ने अपने गांव परसरामपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Dr Rajkumar Sharma अपने गांव परसरामपुरा में
Dr Rajkumar Sharma अपने गांव परसरामपुरा में

Dr Rajkumar Sharma ने कहा कि भय का माहौल बनाकर चुनाव लडऩे वाले साढ़े चार साल कहां थे

नवलगढ़। मुख्यमंत्री सलाहकार Dr Rajkumar Sharma ने अपने गांव परसरामपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आप देख रहे हैं कि किस तरह से एक माहौल तैयार किया गया।

शुरू से ही हर चीज को मैनेज करके चले लेकिन मैं कह रहा हूं कि हर चुनाव में ऐसा होता है हर चुनाव के अंदर यह लोग अफवाहें फैलाते हैं लेकिन मुझे मेरे नवलगढ़ की 36 कौम की जनता पर पूरा विश्वास है कि वह काम और सेवा को हमेशा से आशीर्वाद देते हैं देते रहेंगे कल परिणाम आना है और हम लोग बिल्कुल शत प्रतिशत इस बात के लिए आश्वस्त हैं जीत हमारी होगी नवलगढ़ की जनता की होगी।

Dr Rajkumar Sharma
Dr Rajkumar Sharma

मैं कल भी यहीं था आज भी यहीं हूं कल भी यहीं रहूंगा लेकिन मेरा एक सवाल है जो व्यक्ति साढ़े चार साल तक नहीं दिखने वाला पूरे क्षेत्र के अंदर, पिछला चुनाव लडऩे के बाद और उस व्यक्ति को कुछ लोग इस तरह से एक डोर बना दिया एक इस तरह का एक माहौल बनाकर और नवलगढ़ जैसे पढ़े लिखे क्षेत्र की बागडोर को सौंपने के लिए यह लोग किस कदर पूरे चुनाव में आपने देखा होगा

इन्होंने गदर मचाया है। भय का माहौल पैदा किया, वोटर को धमकाया आपको सब पता हैं मुझे बताने की आवश्यकता नहीं लेकिन मैं इतना कह सकता हूं की नवलगढ़ की जनता बहुत ही शांति प्रिय विकास को पसंद करने वाली हैं। डॉक्टर राजकुमार उनके दिल और दिमाग में बसता है बसता था और बसता रहूंगा और जब तक जिऊंगा नवलगढ़ की जनता के दिल में बसता रहूंगा।

इस बीजेपी के प्रत्याशी को हम देखना नहीं चाहते लेकिन इस बार परिवर्तन चाहते हैं परिवर्तन कर रहे थे आप विकास कार्यों के अंदर कहीं पर अगर कोई कमी हो तो मुझे बताएं आप किस बात का परिवर्तन चाहते हैं।

15 सालों के अंदर लोगों से सीधा संपर्क Dr Rajkumar Sharma की ताकत पहले भी थी आज भी है और आगे भी रहेगी

Dr Rajkumar Sharma
Dr Rajkumar Sharma

नवलगढ़ प्रदेश में चिकित्सा में एक नंबर पर हमारा नवलगढ़, महिला शिक्षा में एक नम्बर पर हमारा नवलगढ़, सडक़ों के मामले में एक नंबर, पीने का पानी, पशु चिकित्सा और आईटीआई कॉलेज, सपने में साइंस पार्क को नहीं सोच सकता ऐसे ऐसे काम पिछले 15 वर्षों में नवलगढ़ में करवाएं हैं। 15 सालों के अंदर अगर डॉक्टर राजकुमार के नाम से अगर कोई यह कह दे की आपने हमारे आपस में मुकदमा करवाया।

परसरामपुरा में जो प्रकरण हुआ उसमें ओमेंद्र सुबह से लड़ाई करने का प्रयास कर रहे थे। सुबह पहले मेरे पिताजी से, उसके बाद में मेरी बड़ी दीदी और उसके बाद में कार्यकर्ताओं को किस तरीके से टार्चर किया गया। परसरामपुरा में आ के कोई पूछले लोगों से हकीकत क्या है जीवन के अंदर मैने कभी हिंसा में विश्वास नहीं किया। जो भी हुआ मुझे उसका दु:ख है।

15 सालों के अंदर लोगों से सीधा संपर्क Dr Rajkumar Sharma की ताकत पहले भी थी आज भी है और आगे भी रहेगी। नवलगढ़ को जो चाहने वाले लोग हैं, जो शांति व्यवस्था को चाहने वाले लोग हैं, नवलगढ़ के जो विकास कार्य को चाहने वाले लोग हैं वह शत प्रतिशत मुझे पूरा विश्वास है वह लोग वोट देंगे हमने हमारा काम ईमानदारी से किया है और परिणाम ईश्वर पर और माता रानी पर छोड़ा हैं। कार्यकर्ताओं को हताश होने की आवश्यकता नहीं, आप लोगों ने बहुत मेहनत की है आप सोचिए सटोरिया पहले दिन से 25 पैसे के भाव दिया है उसके बाद में भी चुनाव मजबूती से लड़ा है।

 

See Our Social Media Pages 

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें –Jhunjhunu Assembly में कांग्रेस की प्रदेश में भाजपा की बल्ले बल्ले

Share This Article
Leave a comment