जानिये राजस्थान का New Chief Minister कौन होगा 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
राजस्थान में New Chief Minister कौन होगा 

प्रदेश भर में एक ही चर्चा अगला Chief Minister कौन होगा

झुंझुनू । राजस्थान विधानसभा के परिणाम आने के बाद प्रदेश भर में एक ही चर्चा कौन होगा प्रदेश का अगला Chief Minister। सन 2023 के 25 नवम्बर को हुए मतदान के परिणाम में राजस्थान की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जहां पूर्ण बहुमत देते हुए 115 सीटें हासिल की। वहीं कांग्रेस को 69 सीटों पर संतोष करना पड़ा।

भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने पर तय हो गया कि Chief Minister बीजेपी सरकार का ही बनेगा वहीं भारतीय जनता पार्टी में Chief Minister कौन हो इसको लेकर आधा दर्जन के करीब विधायकों के नाम चर्चा में है। राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री होने की चर्चा में वसुंधरा राजे सिंधिया, दिया कुमारी, ओम माथुर, ओम बिरला, बाबा बालक नाथ सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम भी बड़ी तेजी से राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है।

राजस्थान में New Chief Minister मेष राशि का होगा

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पूर्व प्राचार्य बाबूलाल शर्मा ने मतदान से पूर्व ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि इस बार भाजपा का वर्चस्व बना रहने का योग है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार शर्मा का मानना था कि 25 नवंबर शनिवार को मतदान दिवस होने के चलते इस बार राजस्थान की राशी पर प्रभाव राशी तुला है और 25 नवंबर शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव अश्विन नक्षत्र में वोटिंग हुई।

अश्वनी नक्षत्र का स्वामी केतु है केतु धर्म ध्वजा है जो की शासक और शासन दोनों में बदलाव लाता है। ज्योतिषाचार्य बाबूलाल शर्मा के अनुसार 3 दिसंबर रविवार को आए चुनाव परिणाम में उनका आकलन सटीक बैठा। राजस्थान में कौन होगा प्रदेश का अगला Chief Minister के सवाल पर उन्होंने बताया कि राजस्थान का अगला Chief Minister मेष राशि से होने की प्रबल संभावना है।

दूसरे नंबर पर मीन राशि भी राजस्थान का सीएम बनने का भी योग घड़ी नक्षत्र के अनुसार समय पर किया जाए तो बनता है जो शुभ फलदायी प्रदेश के लिए होगा। Chief Minister की दौड़ में शामिल बाबा बालक नाथ और पूर्व राज्यसभा सदस्य ओम माथुर वृषभ राशि से आते हैं वहीं जयपुर के विद्याधर नगर से भाजपा टिकट पर प्रदेश में सर्वाधिक वोटो से जीती दिया कुमारी की राशि मीन है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान वसुंधरा राजे सिंधिया की राशि भी वृषभ है।

संभावित राजस्थान के Chief Minister सूची में शामिल पूर्व प्रशासनिक अधिकारी वर्तमान रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की राशि मेष है। ज्योतिष आचार्य शर्मा के अनुसार अशोक गहलोत और अश्वनी वैष्णव दोनों की राशि मेष है फिर भी मेष राशि का प्रदेश का मुखिया बनना ज्यादा संभव है।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े:Jhunjhunu Assembly में कांग्रेस की प्रदेश में भाजपा की बल्ले बल्ले

Share This Article
Leave a comment