Jhunjhunu Assembly के सात सीटों पर हुए चुनाव परिणाम
झुंझुनू। रविवार को Jhunjhunu Assembly सात सीटों पर हुए चुनाव परिणाम की मतगणना जिला मुख्यालय के सेठ मोतीलाल कॉलेज में सुबह 8 बजे शुरू की गई जिसमें सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गिनती हुई। झुंझुनू जिला कांग्रेस का गढ़ रहा है उसी के अनुरूप परिणाम दोहराते हुए 5 सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर भाजपा की जीत हुई। झुंझुनू जिले के परिणाम में जहां कांग्रेस तो वहीं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बल्ले बल्ले हो रही है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है।
Jhunjhunu Assembly Constituency
बृजेन्द्र ओला -86798
निषित कुमार -57935
राजेंद्र भांबू -42407
जीत का अंतर – 28863
—
खेतड़ी Assembly Constituency
धर्मपाल गुर्जर – 70597
मनोज घुमरिया – 61483
मनीषा गुर्जर -27981
जीत का अंतर – 9114
——-
मंडावा Assembly Constituency
रीटा चौधरी – 98747
नरेंद्र कुमार – 80030
जीत का अंतर – 18717
—
नवलगढ़ Assembly Constituency
विक्रम सिंह जाखल – 112037
डॉ राजकुमार शर्मा – 88857
जीत का अंतर – 23180
—
पिलानी Assembly Constituency
पितराम काला -72835
राजेश कुमार दहिया -57990
कैलाश मेघवाल – 35575
जीत का अंतर – 14845
—
सूरजगढ़ Assembly Constituency
श्रवण कुमार – 115684
संतोष अहलावत – 78270
जीत का अंतर – 37414
——
उदयपुरवाटी Assembly Constituency
का परिणाम रुका हुआ।
लाल डायरी को लेकर चर्चित Assembly Constituency उदयपुरवाटी का पेच अंतिम समय तक प्रशासन के लिए सर दर्द बना रहा। उदयपुरवाटी के 24 राउंड की गिनती संपूर्ण होने पर कांग्रेस के भगवाना राम सैनी 419 मतों से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी पर जीत दर्ज कर रहे थे। अपनी हार देखते हुए शुभकरण चौधरी ने डाक मत पत्रों की गणना दोबारा करने की मांग की जिस पर प्रशासन ने दोबारा डाक मत पत्रों की गणना की जिसमें शुभकरण चौधरी 153 मतों से हार रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी हार नहीं मानी और जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंप कर रिकाउंटिंग की बात रखी। समाचार लिखे जाने तक जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त पत्र पर पर्यवेक्षक टीम को निर्णय लेने के लिए कहा।
जिले में भाजपा के लिए एक खुशी एक गम
प्रदेश में बनने वाली संभावित भाजपा सरकार के लिए झुंझुनू जिले से पहली बार नवलगढ़ से भाजपा का कमल का फूल खिलाने वाले विक्रम सिंह जाखल कांग्रेस के बड़े चेहरे लगातार नवलगढ़ से तीन बार चुनाव जीतने वाले डॉक्टर राजकुमार शर्मा को पराजित करने में सफल रहे। भाजपा के लिए जहां नवलगढ़ में कमल खिलना खुशी का इजहार है वहीं झुंझुनू सांसद नरेन्द्र कुमार का मंडावा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी से चुनाव हारना दुखदायी। बृजेंद्र ओला ने तोड़ा मिथक परिवहन मंत्री रहते चुनाव जीता
Jhunjhunu Assembly सीट से लगातार तीन चुनाव जीतने के बाद बृजेंद्र ओला ने इस बार जीत का चौका लगाया। बृजेंद्र ओला को माना जाता है सचिन पायलट समर्थक हालांकि इस बार ओला की बढ़त पिछले चुनाव के वनिस्पत कम रही लेकिन जीत को रखा बरकरार। प्रदेश में परिवहन मंत्री रहते चुनाव हारने का मिथक बना हुआ था जिसे अब की बार Jhunjhunu Assembly सीट से परिवहन सडक़ सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला ने जीतकर मिथक को धराशायी कर दिया।
मोदी का आना और प्रत्याशी हारना नया मिथक बना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेखावाटी चुनावी सभा करना और प्रत्याशी का हारना नया मिथक बन गया। विदित रहे सन 2018 के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी शेखावाटी में सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ और झुंझुनू जिले में खेतड़ी चुनावी सभा करने आए थे। चुनाव परिणाम में लक्ष्मणगढ़ में भाजपा प्रत्याशी की हार हुई वहीं खेतड़ी में भी भाजपा प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस बार हुए चुनाव में भी पीएम मोदी की शेखावाटी में दो चुनावी सभा चूरू जिले की तारानगर सीट जहां से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चुनाव लड़ रहे थे वहीं झुंझुनू विधान सभा सीट पर निषित कुमार उर्फ बबलू चौधरी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था और चुनाव परिणाम में दोनों ही भाजपा प्रत्याशियों पराजित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेखावाटी दौरा नये मिथक को जन्म दे गया।
श्रवण कुमार की जिले में सबसे बड़ी जीत ओला बने बड़े नेता
सूरजगढ़ Assembly Constituency से कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार की जिले में सबसे बड़ी जीत हुई है। श्रवण कुमार ने पूर्व सांसद और विधायक संतोष अहलावत को 37414 वोटों से करारी शिकस्त दी है वहीं बृजेंद्र ओला जिले में सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं।
बृजेंद्र ओला समर्थक पिलानी ए उदयपुरवाटी समेत स्वयं 28863 से बड़ी जीत के साथ Jhunjhunu Assembly सीट से जीत का चौका लगाने में कामयाब रहे। ओला को इस वक्त जिले में कांग्रेस के बड़े नेता बनकर उभरे हैं ऐसा दिग्गजों का मानना है।
Visit our social media
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Twitter: @Aanchalikkhabre