Disabled People Day के अवसर पर Awareness Program आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
aaaaaa 2

Disabled People Day का आयोजन में हुआ

झुंझुनू। राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान के तत्वावधान में रामदेव करणीराम पार्क में World Disabled People Day का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर घासीराम ने अपने संबोधन में Disabled People से जिंदगी में संघर्ष करने और आगे बढऩे का आह्वान किया।

Legal Awareness Program आयोजित Disabled People Day के अवसर पर

घासीराम वर्मा ने Disabled People की मदद करते हुए संस्थान को 5 लाख 51 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग किया तथा जयन्त शोगानी द्वारा 50 हजार रुपये का सहयोग किया गया। Disabled People की सेवा करने वाले पन्द्रह उत्कृष्ट व्यक्तियों का प्रमाण पत्र और प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जरूरतमन्द 15 दिव्यांगों को रजाई, 5 दिव्यांगों को सिलाई मशीन, 1 दिव्यांग को व्हील चेयर, 1 दिव्यांग को ट्राई साईकिल, 1 दिव्यांग को बैशाखी और 200 कंबल वितरित की गई। कार्यक्रम में सभी उपस्थित Disabled People को खाना मुकुन्दगढ़ के ताराचन्द सैनी की तरफ  से वितरित किया गया।

विशिष्ट अतिथि विजयगोपाल मोटसरा, लाइन्स क्लब के शिवकुमार जांगिड़, श्रवण कुमार गोयनका, रुस्तम टेलर दिव्यांग मेधावी छात्रों को डॉ बीडी बाजिया की तरह से गिफ्ट दिया गया। साथ ही संस्थान के प्रदेश महामंत्री राकेश सिरोवा, अध्यक्ष कैलाश टेलर, कोषाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, सदस्य रमेश काला, सुरेश सांई, शोयब लंगा, जितेंद्र महला, जगदीप सिहाग, डॉ शैलेंद्र महला, दिपु टेलर, शशि टेलर, नंदकिशोर टेलर, श्रीराम, सत्येंद्र और कन्हैयालाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

International Disabled People Day पर Awareness Program आयोजित

झुंझुनू।International Disabled People के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनू द्वारा मानसिक विमंदित गृह, झुंझुनू में Legal Awareness Program का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनू की सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि समाज में Disabled People के आत्मसम्मान, सेहत और सहायता के लिए इस दिवस की शुरूआत की गई है।

Disabled People Day के अवसर पर Awareness Program आयोजित

जीवन के हर एक पहलू में Disabled People को अलग व गलत दृष्टि से देखा व उनके साथ उसी प्रकार गलत प्रकार से व्यवहार किया जाता रहा है अत: उनके अधिकारों को उनके सामने लाने व उन्हें समाज में उनके स्तर को सुधारने की आवश्यकता है। वर्तमान में जहां प्रत्येक व्यक्ति ऑनलाइन अनेक माध्यमों से अपने आप को समाज के साथ बराबर चलाने की कोशिश कर रहा है वहीं साधनों की कमी होने व अपनी शारीरिक व मानसिक अक्षमता के कारण दिव्यांग व्यक्ति कुछ पिछड़ते जा रहे है। समाज में Disabled People की बराबरी के विकास के लिए उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये, सामान्य नागरिकों की तरह ही उनके सेहत पर भी ध्यान देने के लिये और उनकी समाजिक, आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये पूर्ण सहभागिता और समानता की ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यरत है व इसी के साथ न्याय सबके लिए की अवधारणा पर कार्य कर रहा है।

नालसा द्वारा मानसिक विमंदितों हेतु जारी स्कीम पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ तालुका विधिक सेवा समिति, खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ में भी Disabled People Day के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान नालसा व रालसा द्वारा जारी समस्त स्कीमों, राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, बालश्रम, बाल विवाह रोकथाम, मानव तस्करी रोकथाम, सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम आदि की जानकारी दी गयी। साथ ही शिक्षा के महत्व को बताते हुए सर्वशिक्षा अभियान की जानकारी भी दी गयी।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:Jhunjhunu Assembly में कांग्रेस की प्रदेश में भाजपा की बल्ले बल्ले

 

Share This Article
Leave a comment