Awareness Camps के माध्यम से आमजन को दी जा रही है कानूनी जानकारी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Awareness Camps के माध्यम से आमजन को दी जा रही है कानूनी जानकारी

1 नवंबर से Awareness Camps का आयोजन किया जा रहा

कुरुक्षेत्र 28 नवंबर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि हालसा के वार्षिक एक्शन प्लान के तहत और जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र द्वारा 1 नवंबर से Awareness Camps का आयोजन किया जा रहा है और इन Awareness Camps का आयोजन 30 नवंबर तक लगातार किया जाएगा।

इन Camps में डीएलएसए द्वारा नालसा और हालसा की विभिन्न स्कीमों पर आमजन को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएलवी अमनप्रीत द्वारा गांव ज्योतिसर में लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें पंपलेट बांटे गए। इन Camps का उद्देश्य है लोगों में जागरूकता लाना है

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :Shri Nitin Gadkari ने Silkyara Tunnel में फंसे 41 मजदूरों के सफल बचाव अभियान पर जताया आभार

अश्विनी वालिया

Share This Article
Leave a comment