The Light Movie: करनाल में द लाइट मूवी का शो तीसरे दिन भी रहा हाउस फुल  

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
The Light Movie: करनाल में द लाइट मूवी का शो तीसरे दिन भी रहा हाउस फुल  
The Light Movie: शो का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिसमें तरावडी नगर पालिका के चेयरमैन वीरेंद्र बंसल, बी के निर्मल दीदी, बी के उर्मिल दीदी निसंग,इंदू बहन तरावडी, सारिका बहन, कंचन बहन जुंडला, मीना बहन, जय नारायण गोयल समाज सेवी निसंग रामपाल प्रधान द्वारा किया गया।
The Light Movie: करनाल में द लाइट मूवी का शो तीसरे दिन भी रहा हाउस फुल  
बी के निर्मल दीदी ने कहा की तीन दिन से The Light मूवी का करनाल में बहुत क्रेज चल रहा है और तीनों ही सिनेमा हॉल फुल हो गए हैं। बहुत ही सुंदर बाबा की इस मूवी के प्रति भाई-बहनों के रुझान देखें जिसमें बहुत से नए भाई-बहन भी The Light मूवी को देख कर बहुत खुश हुए हैं और आगे भी यह आश है कि यह मूवी बहुत-बहुत सुपरहिट जाएगी।

The Light मूवी द्वारा समाज में सुख-शांति लाने की अनमोल शिक्षा दी गई

बी के उर्मिल दीदी ने कहा कि The Light मूवी देखने से बहुत अच्छा लगा और दिव्य अनुभूतियां हुई, इस मूवी द्वारा एक विजन क्रिएट हुआ, जिससे परमात्म ज्ञान की एक-एक बात सीधे हृदय में उतर गई है और ब्रह्मा बाबा ने इस दुनिया की,समाज की कितनी बातों को सहन करके नई दुनिया,(स्वर्णिम दुनिया) के नव-निर्माण के लिए हम बच्चों को आगे बढ़ाया। हमें यह उम्मीद है कि इस मूवी द्वारा भगवान की प्रत्यक्षता ज़रूर होगी और जन-जन तक यह संदेश जाएगा कि भगवान धरती पर आकर के कैसे अपने दिव्य कर्तव्य कर रहे हैं ? अभी नहीं तो कभी नहीं।
दर्शकों को यह मूवी देखने से बहुत फ़ायदे हुए जैसे कि भगवान का ध्यान कैसे लगाएं, जीवन के नजरिया को हम चेंज करके समाज में जो गलत धारणाएं हैं,जो कुरीतियां हैं, उनको बदल सकते हैं, अंधकारमय जीवन को परमात्म प्रकाश से भर सकतें हैं। हमें जो भी अच्छे काम करने है उसमें कभी पीछे नहीं हटना है, जीवन में कई मुश्किलें आएंगी लेकिन सच्चे मन से भगवान को याद करने से उन मुश्किलों को सहज पार कर सकते हैं।
The Light Movie: करनाल में द लाइट मूवी का शो तीसरे दिन भी रहा हाउस फुल  
The Light Movie: करनाल में द लाइट मूवी का शो तीसरे दिन भी रहा हाउस फुल
The Light मूवी द्वारा समाज में सुख-शांति लाने की अनमोल शिक्षा दी गई है और यदि इन शिक्षाओं को हम अपने जीवन में अपनाते हैं तो हमारे जीवन में बहुत अच्छा सुधार हो सकता है, सच्चे मन की शान्ति मिल सकती है और दूसरों को भी हम यह सीखा सकते हैं।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment