Darani Peer Baba की मजार पर जलेबी,चावल, सब्जी तथा पूरी का प्रसाद किया वितरित
निसिंग:- गांव बस्तली में अमूपूर वाली सड़क पर Darani Peer Baba की मजार पर तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए भंडारे की देखरेख कर रहे गुलशन कुमार,नफे सिंह, महेंद्र सिंह और राजू ने बताया कि Darani Peer Baba पर भंडारा हर वर्ष इसी प्रकार लगाया जाता है, जिसमें हजारों लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है।
उन्होंने बताया कि भंडारे में गर्म जलेबी,चावल, सब्जी तथा पूरी का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे का प्रसाद लेने से पहले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा की मजार पर माथा टेका। भंडारा खाने के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। प्राचीन काल से ही मान्यता चली आ रही है कि जो भी श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा व निष्ठा से Darani Peer Baba की मजार पर आकर मन्नत मांगता है वह अवश्य ही पूरी होती है। श्रद्धालुओं की श्रद्धा देखते ही बनती थी।
जहां लोग दूर दूर से पूजा के लिए पहुंच रहे थे, वहीं जलेबी चावल, छोले, पूरी व पानी की छबील के साथ साथ कई तरह के भंडारे भी लगाए थे, जहां लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। सभी श्रद्धालुओं सुबह से शाम तक बाबा की मजार पर भारी संख्या में पहुंचे। पीर बाबा पर विशाल भंडारे के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण किया व अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दुआ मांगी। जिसमें दिन भर श्रद्धालु झूमते रहे व Darani Peer Baba की महिमा का गुणगान करते रहे।
निसिंग से जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- हरियाणा युवा क्षत्रीय महासभा द्वारा वीर शिरोमणि Maharana Pratap जयंती समारोह का किया आयोजन