प्रसूता की मौत पर रामनगर का Lakshmi Hospital सील
प्रयागराज:- लालजी बिन्द पुत्र हुबलाल ग्राम-ढिलिया बबुरा, माण्डा प्रयागराज की शिकायत कि उनकी पुत्री सोनम, पत्नी रोहित कुमार बिन्द की प्रसव हेतु Lakshmi Hospital, रामनगर में दिनांक-06.05.2024 को रात्रि को भर्ती कराया गया, किन्तु चिकित्सक की लापरवाही से गलत उपचार करने के कारण प्रसूता की मृत्यु हो गयी।

Lakshmi Hospital के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम द्वारा रामनगर स्थित लक्ष्मी अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पूर्व उप जिलाधिकारी मेजा तथा सम्बन्धित चौकी प्रभारी, सिरसा को संज्ञानित कराते हुए लक्ष्मी अस्पताल, रामनगर को सील करते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त हास्पिटल के पंजीकरण को निलम्बित कर दिया गया।
प्रयागराज से उमेश चंद्र पत्रकार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (MUNPL) ने स्मार्ट बिजनेस लॉबी का किया उद्घाटन