Thieves को CCTV में देख युवक ने पकड़ा एक चोर , पुलिस को सौंपा
भितरवार :- थाना क्षेत्र के दरियामनि रात्रि में नगर में अज्ञात Thieves ने एक घर से नगदी और दो घरों से बाइक और एक घर से मोटर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया तो वहीं नगर के एक युवक ने जैसे ही चोरों को अपने सीसीटीवी में देखा तो वह निकलकर बाहर आया और चोरी करने आये आधा दर्जन Thieves में से एक चोर को उसकी चार पहिया गाड़ी सहित धर दबोचा जिसे पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के जयवीर हनुमान मंदिर के पास वाली कॉलोनी वार्ड क्रमांक 9 में कमला लॉज के पास पुराना बस स्टैंड स्थित में रहने वाले विष्णु शिवहरे पुत्र बलराम शिवहरे रात्रि 11:00 बजे रोजाना की तरह सो गए थे सुबह 5:30 बजे उनकी आंख खुली तब उन्होंने देखा कि घर की खिड़की टूटी पड़ी है और कीमती सामान गायब हो चुका है इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल भितरवार पुलिस थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी को दी।
सूचना मिलने पर अतुल सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ आरक्षक गौरव सेंगर को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। चोरों ने बाउंड्री के अंदर सबसे पहले बैठक में लगी खिड़की को उखाड़कर बाहर फेंक दिया और अंदर प्रवेश कर गए और बैठक में टंगे कपड़ों मे से 8500 रूपए की राशि निकालकर और मंदिर में रखे चांदी के बर्तन,लोटा ,कटोरी,चम्मच और अलमारी में रखे कपड़े के बैग से 15000 रूपए की नगदी लेकर जिस कमरे में घर के सदस्य सो रहे थे उस कमरे की कुंडी पर कपडे का स्टॉल बांधकर फरार हो गए।
तो वहीं घर के परिजन अंदर कमरे में सोते रहे। साथ ही घर में रखी एक अटैची को भी ले गए जिसे घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर फेंक गए। वही चोरों ने चोरी की वारदात के साथ ही घर में रखे फ्रिज में से कोल्ड ड्रिंक की बोतल और किसमिस और काजू और बादाम की मजे लेकर फरार हो गए और उन्होंने घर में बैठकर कोल्ड्रिंग्स पी,बोतल घर में खाली छोड़ गए।
Thieves ने नगदी सहित मोटर साइकिल की चोरी की घटना को दिया अंजाम
वहीं दूसरी घटना में फरियादी वीरेंद्र प्रजापति वार्ड क्रमांक 10 के घर के अंदर धावा बोला और घर के अंदर खड़ी बाइक को चोर कुंडी तोड़कर ले उड़े । उसके बाद चोरों ने तीसरी वारदात रिंकू शर्मा वार्ड क्रमांक 9 के घर के अंदर रखी बाइक का लॉक तोड़कर ले जा रहे थे उससे पहले रिंकू शर्मा जाग गए और उन्होंने अपनी गाड़ी बचा ली और शोर मचाया जहां उन्होंने आधे दर्जन से अधिक चोरों में से एक चोर को अन्य लोगों की सहायता से दबोच लिया।
इससे पहले Thieves ने जयमल सिंह वार्ड क्रमांक 10 की टैक्समो की 3 एचपी की मोटर बोरिंग से निकालकर चोरी कर ले गए तो वहीं चोरों ने नगर के वार्ड नं 9 में रहने वाले जनपद कार्यालय में पदस्थ मानसिंह सोलंकी के घर की खिड़की खोलकर दस्तक दी लेकिन वो शोर सुनते ही जाग गए और उन्होंने देखा तो बाहर कोई नहीं टूटी खिड़की दिखी जब तक जागने पर शोर सुनते ही चोर भी भाग गए ।
नगर में हुआ भय का माहौल
एक ही दिन में आधा दर्जन से अधिक नगर में हुई चोरी की वारदातों के बाद पूरे नगर में चोरों का भय का माहौल हो गया है और नगर में चारों और चोरी की चर्चा है वहीं एक ही दिन में Thieves ने इतने घरों को निशाना बनाया जिसके बाद सभी लोग अपने अपने घरों पर चौकस हो गए है ।
पुलिस के गस्त पर भी सवाल
बता दे कि भितरवार पुलिस के द्वारा नगर में लगातार गश्त किया जाता है और शहर को सुरक्षित रखने के दावे किए जाते हैं लेकिन ये दावे कितने सच्चे है इसका उदाहरण हम देख सकते है क्योंकि एक ही रात में इतने घरों में Thieves ने वारदात को अंजाम दिया और पुलिस फिर भी लगातार गश्त का दावा कर रही है ऐसे में कहीं न कहीं पुलिस के गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं ??
पहले की चोरियों का कोई खुलासा नहीं
इससे पहले भी भितरवार पुलिस थाने के अंतर्गत कई चोरियां हुई जिसमें से आज तक पुलिस Thieves को पकड़ने में कामयाब नही हुई है वार्ड नं 9 में रहने वाले ग्राम कांकर के निवासी अरुण पचौरी ने बताया कि इसी तरह Thieves ने करीब 2 माह पूर्व मेरे सुने घर को निशाना बनाया और वारदात कैमरे में भी कैद हुई जो फोटोज पुलिस ने लिए बावजूद इसके आज तक चोर नहीं पकड़े गए जिससे शहर की पुलसिंग पर कई सवाल खड़े होते हैं ।
एसडीओपी को दिया किसानों ने आवेदन
नगर में हो रही चोरी की वारदातों के विरोध में किसानों ने एसडीओपी जितेंद्र नगाइच को ज्ञापन सोंपा, एसडीओपी ने किसानों को आश्वासन दिया औऱ पकड़े गए चोर से जल्द चोरी के खुलासा करने की बात की , साथ ही लगातार हो रही चोरी की वारदात पर लगाम लगाने एवं पुलिस का गस्त बढ़ाने का आश्वासन किसानों को दिया ।
पुलिस ने पूंछताछ के बाद पकड़े अन्य Thieves
बता दे कि नगर में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात्रि में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोरों में से आमजन ने अपने साहस और चतुराई का परिचय देते हुए एक चोर को पकड़ लिया था जिसे पुलिस को सुपुर्द किया जिससे लगातार पुलिस ने पूंछताछ की और उसने अपने अन्य साथियों का पता बताया जिन्हें पुलिस ख़बर लिखे जाने तक पकड़ कर ले आयी है और उनसे पूंछताछ जारी है और पुलिस के द्वारा अन्य चोरियों की वारदात में भी उनसे पूंछताछ की जा रही है वहीं पुलिस ने अभी पूरे मामले में कोई खुलासा नहीं किया है।
भितरवार से के.के. शर्मा
Visit Our Social Media Pages