Bhitarwar News: भितरवार में अवैध माइनिंग पर माइनिंग विभाग की बड़ी कार्यवाही

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Bhitarwar News: भितरवार में अवैध माइनिंग पर माइनिंग विभाग की बड़ी कार्यवाही

Bhitarwar News। खनिज विभाग ने अवैध रूप से Bhitarwar थाना क्षेत्र के पवाया गांव स्थित सिंध नदी घाट से रेत भरकर ला रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया है तो वही जप्त किए गए दोनों ट्रैक्टर ट्राली को भितरवार पुलिस थाने लाकर रखा गया है। इसी प्रकार अवैध रूप से विलौआ में गिट्टी भरकर जा रहे एक डंपर को जप्त किया गया है जिसे भी विलौआ पुलिस थाने Bhitarwar में रखा गया है वहीं पकड़े गए उपरोक्त सभी वाहनों पर खान खनिज गौण अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

Bhitarwar क्षेत्र में चल रहा है तेजी से अवैध रेत का कारोबार

वैसे तो Bhitarwar थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंध नदी और पार्वती नदी के घाटों पर दिन-रात खनन माफियाओं द्वारा रेत का काला कारोबार अवैध रूप से किया जा रहा है। जहां पिछले दिनों पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मोहनगढ़ स्थित पार्वती नदी घाट पर जेसीबी मशीन की सहायता से एक पनडुब्बी को तोड़ने की कार्यवाही की गई थी। उसके बाद भी रेत खनन माफिया निरंतर नदी घाटों में पनडुब्बी डालकर और एलएनटी मशीनों की सहायता से नदियों के अस्तित्व को खतरा पहुंच कर रेत का बड़े पैमाने पर उत्खनन कर परिवहन कर रहे थे।

Bhitarwar News: भितरवार में अवैध माइनिंग पर माइनिंग विभाग की बड़ी कार्यवाही

जिसकी जानकारी निरंतर खनिज विभाग के अधिकारियों को लग रही थी जिसके आधार पर बुधवार को खनिज विभाग के निरीक्षक राजेश गंगेले अपने दलवल के साथ Bhitarwar थाना क्षेत्र के गांव पवाया स्थित सिंध नदी घाट पर पहुंचे लेकिन खनिज विभाग के उपरोक्त अधिकारी के पहुंचने से पहले ही नदी से रेत उत्खनन करने वाले कारोबारी अपने ताम झाम लेकर मौके से भाग खड़े हुए वहीं रेत भरकर आ रहे एक नीले कलर के सोनालिका ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जॉन डीयर कंपनी के हरे कलर के ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित रोका गया और उसके चालक से रेत की वैधता के संबंध में पूछा गया तो वह कोई भी जवाब नहीं दे सका जिस पर माइनिंग विभाग के खनिज निरीक्षक राजेश गंगेले और उनकी टीम ने उक्त दोनों ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करते हुए Bhitarwar Police थाने में सुपुर्दगी देकर उक्त दोनों पकड़े गए ट्रैक्टरों पर खान खनिज गौण अधिनियम के तहत खनिज चोरी का मामला दर्ज करने की कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार विलौआ से अवैध रूप से गिट्टी का भरा हुआ डंपर जप्त करते हुए विलौआ के पुलिस थाने में रखा गया है जिस पर भी खान खनिज गौण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। बतादें की जहां एक और प्रशासन दिन रात लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है इसी का फायदा उठाने के लिए क्षेत्र में कई खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं और वह सिंध नदी के लुहारी, पवाया, रायचौरा, वसई, विजकपुर, भैसनाई आदि घाटों पर सक्रिय होकर ट्रैक्टर ट्राली और डंपरों से भारी मात्रा में रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं।

सिंध नदी ही नहीं पार्वती नदी के सिल्हा, पलायछा, लोड़ी, धोवट, आदमपुर, नजरपुर और मोहनगढ़ के घाटों पर भारी मात्रा में उत्खनन किया जा रहा है। यहां तक की मोहनगढ़ स्थित पार्वती नदी से रात के अंधेरे में चोरी छुपे खनन माफिया रेत निकालकर, रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली कहीं पड़े न जाए जिसके चलते वह कैरूआ, गोहिंदा, बांसौडी, सांसन आदि गांव में ही विक्रय कर रहे हैं। जिनके ऊपर ना तो प्रशासन और न ही पुलिस प्रशासन ध्यान दे रहा है। जिसके कारण वह दिन-रात लाखों रुपए की खनिज की चोरी करते हुए शासन को लाखों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं।

वही की गई कार्यवाही के संबंध में माइनिंग विभाग के निरीक्षक राजेश गंगेले ने कहा कि माइनिंग विभाग जानकारी लगने पर निश्चित ही कार्रवाई करता है और अगर अन्य कहीं खनन या उत्खनन हो रहा है तो उसकी जानकारी लगाकर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

Share This Article
Leave a comment