Bihar News: नौहट्टा उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुँचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं मुकेश सहनी 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Bihar News: सहरसा के नवहट्टा उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुँचे Bihar पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजद चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश ही नहीं दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री हैं नरेन्द्र मोदी जी, ये झूठ ऐसे बोलते हैं कि गोबर को भी हलूआ बना देते हैं।
Bihar News: सहरसा के नवहट्टा उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुँचे Bihar पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजद चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश ही नहीं दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री हैं नरेन्द्र मोदी जी, ये झूठ ऐसे बोलते हैं कि गोबर को भी हलूआ बना देते हैं।

Bihar पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा देश ही नहीं दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री हैं नरेन्द्र मोदी जी

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी प्रो. कुमार चंद्रदीप के समर्थन में Bihar पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मंगलसूत्र ले लेंगे और सम्पत्ति ले लेंगे अब आपलोग बताइए कि कभी हमलोग ये सब चीज़ लिए हैं।
मोदी जी के राज में इतनी मंहगाई है कि लोगों को जमीन औऱ सम्पत्ति बेचना पड़ रहा है। आगे उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि देश ही नहीं दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री हैं मोदी जी, ये ऐसे झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलूआ बना देते हैं नीतीश चाचा की तो बात ही छोड़िए तपती हुई धूप में हजारों की समर्थकों की उमड़ी भीड़ वही पुलिस बलों की सहयोग से शांतिपूर्ण हुआ जनसभा
दिपेंद्र कुमार

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

Share This Article
Leave a comment