चित्रकूट: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश शासन अमित मोहन प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत देखते हुए तीमारदार मरीज एवं प्रसूता महिलाओं से स्वास्थ्य लाभ सहित शासन से मिल रही योजनाओं के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपर मुख्य सचिव को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी का अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अमित मोहन प्रसाद ने निरीक्षण किया और तीमारदार मरीज प्रसूता महिलाओं से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी किया। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान 37 लाभार्थियों ने बूस्टर डोज लगवाया। प्रसव कक्ष में भर्ती महिलाओं से स्वास्थ्य लाभ तथा हालचाल जाना। प्रसूता महिलाओं से कहा कि जन्म के बाद बच्चे को मां का दूध जरूरी है, सभी महिलाओं से जन्म के बाद बच्चे को दूध पिलाने की बात कही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खानपान साफ-सफाई स्वास्थ्य व्यवस्था निरीक्षण के दौरान ठीक रहा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह ने पेयजल, जनरेटर की समस्या से अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को अवगत कराया। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा 18 से 60 वर्ष बूस्टर डोज कैंप का ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर अपर निदेशक डॉ रमेश तोमर, हेमंत यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, चिकित्सक बरखा सिंह, डॉ आकांक्षा, डॉ शैलेंद्र सिंह, एलटी डॉ राजेंद्र सिंह, यात्रा भारद्वाज, चीफ फार्मासिस्ट डॉ मान सिंह, एएनएम शिवलता त्रिपाठी, सीएचओ शुभम गुप्ता, संगिनी उर्मिला गुप्ता, आशा शबनम बेगम, विद्यावती साहू आदि मौजूद रहे।