धार में कारम डैम से पानी का बहाव तेज, प्रशासन अलर्ट मोड में-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read


धार में कारम डैम की वॉल का हिस्सा ढहा, तेज बहाव से डूबने लगे खेत, नजदीकी गांव डूबने की कगार पर, एबी रोड पर कम किया ट्रैफिक, कारम डैम से तेजी से पानी निकलने के कारण खतरा बढ़ा । दीवार का बड़ा हिस्सा पानी के प्रेशर से बह गया। धार जिले के कारम नदी पर बने 304 करोड़ की लागत से बना था घटिया डेम, 18 गांवों के लोगों को भेजा गया है सुरक्षित स्थानों में।

Share This Article
Leave a comment