बेडीपुलिया स्थित मैदान मे एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला
चित्रकूट:- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बेडीपुलिया स्थित मैदान मे एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये विपक्ष पर जमकर हमला बोला। बाँदा लोकसभा से BJP प्रत्याशी आर.के.सिंह पटेल के समर्थन मे उन्होंने उमडे जनसैलाब से वोट की गुजारिश की, उन्होंने कहा कि जिस पावन धरती पर भगवान राम ने साढे ग्यारह वर्ष बिताये वहाँ आकर मैं खुद को धन्य समझता हूँ।
महाराणा प्रताप की जयंती पर चित्रकूट की पावन भूमि से उन्हें भी याद करके नमन किया, विपक्ष फर हमलावर होकर उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भारत के सामान्य नागरिक के मन में ये विचार घर कर चुका था कि अब कुछ बदलने वाला नहीं है, राजनीति ऐसी ही होती है, यहां गुंडों का राज चलता रहेगा।
लेकिन मोदी जी के आने बाद भारत की राजनीति में सबकुछ बदला है, ये चुनाव आप BJP को तो जीता ही रहे हैं, साथ ही आप विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की ओर चल पड़े हैं। 10 साल भारत की राजनीति में परिवारवाद, जातिवाद, व्यक्तिवाद, भ्रष्टाचार, वोटबैंक और तुष्टिकरण ही चलता था। लेकिन मोदी जी ने 10 साल में जातिवाद, क्षेत्रवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के साथ लोहा लेते हुए, विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया और मंत्र रखा – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। आज देश में रिपोर्ट कार्ड, जवाबदेही, विकासवाद और सबको साथ लेकर चलने की राजनीति चल रही है।
ये मोदी जी की संस्कृति है। जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था, वो भी करके दिया है। मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को आत्मसात करते हुए गांव, गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, युवा, किसान और महिलाओं को मजबूती देने का काम किया।
एक समय उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था लेकिन आज मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में आकर खड़ा हो गया है। Defense Industrial Corridor में अब चित्रकूट को भी शामिल कर लिया गया है। इसके यहां आने से चित्रकूट और बांदा की तस्वीर बदल जाएगी यहां पर कुछ जगहों पर तेजी से काम भी लगा है जैसे धार्मिक व पर्यटक स्थल के हिसाब से 25 करोड़ सरकार ने लालपुर आश्रम के लिए दिया,
तुलसीप्रपात में कांच का पुल सरकार बनवा रही है जो कि प्रदेश स्तर का पुल बन रहा है, उसमें भी सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है ,पानी की व्यवस्था सरकार कर रही है, शौचालय की व्यवस्था सरकार ओडिएफ द्वारा कर रही है और यहां के नौजवानों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। ये घमंडिया गठबंधन केवल दो बातों का गठबंधन है। मोदी जी कहते हैं – भ्रष्टाचारी हटाओ,घमंडिया गठबंधन वाले कहते हैं- भ्रष्टाचारियों को बचाओ। ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है।ये सब परिवारवादी लोग हैं।
आजकल राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर घूम रहे हैं। संविधान में बाबा साहेब अंबेडकर ने लिखा है कि धर्म के नाम पर नहीं होगा। जबकि कांग्रेस हमारे दलित, आदिवासी, पिछड़े और अतिपिछड़ा भाइयों के अधिकार पर डाका डालकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। राहुल गांधी के एक सिपहसालार और सलाहकार ने चमड़ी के आधार पर भारत को बांटने की बात की है।ऐसे लोग भारत की संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- Election Commission of India के निर्देशानुसार विधानसभा 236-237 के जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न