Nehru Yuva Kendra ने मतदाता जागरूकता का किया आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
IMG 20240229 WA0101
Nehru Yuva Kendra: भितरवार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार Nehru Yuva Kendra की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं द्वारा पोस्टर मेकिंग, स्पीच कम्पटीशन एवं रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं करायी गयी एवं रैली निकाली । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलबी महाविद्यालय के प्राचार्य एस के राठौर ने शिरकत की।

प्रत्येक वोट लोकतंत्र के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रखता है

मुख्यातिथि एस के राठौर ने विद्यार्थियों को मतदान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि उनका प्रत्येक वोट लोकतंत्र के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्हें सकारात्मक परिणामों के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में नागरिक जिम्मेदारी का महत्व और उनकी भूमिका के प्रति भी जागरूक किया।
Nehru Yuva Kendra ने मतदाता जागरूकता का किया आयोजन
Nehru Yuva Kendra के दीपक राठौर ने   बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें मतदान के महत्व से अवगत कराना है। हम किस प्रकार सरकार द्वारा चलाए गए सी विजिल एप का प्रयोग कर सकते हैं और साथ ही स्वीप एक्टिविटी के बारे में भी बताया गया।  कार्यक्रम के दौरान नए वोटर कार्ड भी बनाए गए। इस अवसर पर Nehru Yuva Kendra (नेहरू युवा केन्द्र) के स्वयंसेवक एवं  अन्य प्राचार्य सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

Nehru Yuva Kendra के तत्वावधान में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगताएँ

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ब्लॉक भितरवार में वॉलीबॉल रस्साकसी और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें आसाराम जाट देवेंद्र सिंह जाट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे । इस कार्यक्रम को भितरवार स्वयंसेवक धीरज शर्मा एवं श्रीकांत के द्वारा आयोजित कराया गया ।
IMG 20240229 WA0096 e1709279367970
कार्यक्रम में मौजूद मुख्यातिथियों ने युवाओं को बताया कि इस प्रकार के आयोजन हमारे जिला के ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करते हैं। इन आयोजनों से उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है वहीं स्वयंसेवक धीरज शर्मा एवं श्रीकांत उपाध्याय ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में विभिन्न खेलों के प्रति अपनी रुचि को बढ़ाने के लिए तथा शारीरिक स्पूर्ति को क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आयोजन किया गया खेलों से मानसिक भौतिक अवस्था अच्छी होती है एवं युवाओं की स्थिति अच्छी होती है । इस अवसर पर ग्राम के लोग एवं खिलाड़ी गण इस आयोजन में मौजूद रहे जिन्होंने विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये ।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment