भगवान ShreeRam के आनंद उत्सव का युवाओं पर चढ रहा रंग

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
भगवान ShreeRam के आनंद उत्सव का युवाओं पर चढ रहा रंग
भगवान ShreeRam के आनंद उत्सव का युवाओं पर चढ रहा रंग

भगवान ShreeRam के भजन के शहर के गली-मोहल्लों में गूंज रहे

झुंझुनू । जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे झुंझुनू के युवाओं पर ShreeRam भक्ति का रंग चढ़ता जा रहा है। सेठ मोतीलाल स्टेडियम में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले आनंद उत्सव की तैयारी के बीच युवाओं ने लोगों को जागृत करने और कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए प्रभात फेरी निकलना शुरू कर दिया है।

2 3 e1705414387899

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमलचंद सैनी ने बताया कि पिछले दो दिनों से रोज सुबह कडक़ड़ाती ठंड के बीच 40 से 50 युवा सुबह 6 बजे गणेश मंदिर प्रांगण में इकट्ठा होते हैं और फिर भगवान ShreeRam के भजन करते हुए शहर के गली-मोहल्लों में घूमते हुए लोगों को 22 जनवरी के दिन सेठ मोतीलाल स्टेडियम में पधारने का निमंत्रण देते हैं और साथ ही अपने-अपने घरों में उस दिन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

युवाओं में चढ़ा ShreeRam भक्ति का ऐसा रंग

जो युवा पहले 8 बजे तक उठा करते थे उन पर ShreeRam भक्ति का ऐसा रंग चढ़ा है कि वह 5 बजे उठकर 6 बजे तक प्रभात फेरी के लिए तैयार हो जाते हैं। इसी क्रम में सोमवार को फौज का मोहल्ला में प्रभात फेरी के पहुंचने पर भाजपा नेत्री सुधा पंवार और राष्ट्रीय सैनी महासभा विधान सभा अध्यक्ष श्रवण कुमार सैनी सहित महिलाओं और बच्चों के द्वारा राम टोली का पुष्प वर्षा करके और माला पहना कर स्वागत किया गया।

प्रभात फेरी में जितेंद्र सैनी, लक्की सैनी, अशोक सैनी, राजेश सैनी, पंकज सैनी, मुकेश सैनी, नंदू राजस्थानी, सूर्यनारायण सैनी, जितेंद्र सैनी, राजेश सैनी, पिंटू गौड़, त्रिलोक चंद सैनी, अंकित सैनी, राहुल सैनी, संजय सैनी, प्रदीप सैनी (छोटू) अशोक हलकारा, अनिल सैनी, मुकेश सैनी, रवि सैनी, विकास तुलस्यान, मक्खन सैनी आदि रामभक्त शामिल रहते हैं।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Jhunjhunu ने प्रतापपुरा को इंडाली क्रिकेट कप का फाइनल में दी मात

Share This Article
Leave a comment