नगर में 71 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया नन्हे मुन्ने बच्चे ने अपनी-अपनी वेशभूषा में 1 दिन पहले 26 जनवरी के अवसर पर तैयार होते नजर आए कोई गांधीजी तो कोई सुभाष चंद्र बोस कोई भगत सिंह कोई भारत माता की वेशभूषा में नजर आए सुबह सभी महेश्वर एवं आसपास के विद्यालयों के बालक बालिका महेश्वर के बाजार चौक में उपस्थित हुए नगर के महात्मा गांधी मार्ग से जय जवान जय किसान महात्मा गांधी अमर रहे के नारों से महेश्वर नगर गूंज उठा सभी स्कूल के बच्चे शिक्षक एवं शिक्षिका है नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे जहां पर नन्हे मुन्ने बच्चे एवं बड़ों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की साथ ही दर्शकों ने भी उत्साह का पूरा आनंद लिया।
नगर में 71 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया-आँचलिक ख़बरें-विवेक जैन
