आरोपियों की गिरफ़्तारी न होने पर परिजनों ने सीओ ऑफिस के सामने किया हंगामा-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 242

 

आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने के कारण म्रतक के परिजनों ने किया सी ओ ऑफिस के सामने हंगामा

बरेली के बहेड़ी में आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने के कारण म्रतक के परिजनों ने किया सी ओ ऑफिस के सामने हंगामा ।

पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

9 महीने पहले म्रतक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में उसी खेत मे मिली थी।परिवार वालो ने गांव के ही सात युवको पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया।

दरअसल बरेली के तहसील बहेड़ी के गांव नजरगंज में 8 मई 2019 में युवक बलबंत उर्फ रवि पुत्र रामदास की लाश उसी के खेत मे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी जिसमे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जिसमें उसका बिसरा सुरक्षित रख कर जांच के लिए भेज दिया। जांच में आया कि युवक की मौत जहर खाने की वजह से हुई है।
वही म्रतक युवक के परिवार वालो ने गांव के ही युवको पर पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया।जिसके खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज कराया था।
आज म्रतक युवक के परिवार वाले सी ओ बहेड़ी के ऑफिस के सामने जाकर हंगामा करने लगे और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस हत्यारों से मिली हुई है जिसमे आज तक ना ही आरोपी आज़म व अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है ना ही जांच आगे बड़ी।
वही म्रतक के परिवार वालो ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ।
और सी ओ बहेड़ी पर आरोप लगाया कि सी ओ ने हमसे कहा कि हम तुम्हारी मदद नही कर सकते है आप चाहो ए डी जी ,आई जी,डी आई जी ,के पास जाओ कोई भी कुछ भी नही कर सकता है।
वही पुलिस का मानना है कि परिजनों से घरेलू कलह के चलते युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है।

Share This Article
Leave a Comment