Shree Shyam आशीर्वाद सेवा संस्था ने बंटवाए कंबल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Shree Shyam आशीर्वाद सेवा संस्था
Shree Shyam आशीर्वाद सेवा संस्था

Shree Shyam आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में गुप्त दानदाता के सौजन्य से सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम

झुंझुनू। Shree Shyam आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में गुप्त दानदाता के सौजन्य से सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के भगवान दास खेतान अस्पताल के सामने खेतान धर्मशाला एवं आसपास के क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 1:00 बजे जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई।

Shree Shyam आशीर्वाद सेवा संस्था
Shree Shyam आशीर्वाद सेवा संस्था

विजिट है कि गुप्त दानदाता द्वारा दोसो कंबलों का वितरण विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, खेतान धर्मशाला के व्यवस्थापक हरिकिशन शर्मा एवं श्री गोपाल गौशाला के मंत्री नेमी अग्रवाल सहित अन्य जन उपस्थित थे।:

शहर के नागरपुरा क्षेत्र में गुरुवार गुरूवार अपराह्न 4 बजे श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में स्व.श्री रामावतार जी नांगलिया एवं स्व.श्रीमती गीता देवी नांगलिया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र संजय नांगलिया के सौजन्य से सर्दी के मौसम को देखते हुए सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल एवं साथ ही उपस्थित बच्चों को बिस्किट वितरण किये गये।

नांगलिया परिवार के सौजन्य से जरूरतमंदों को कंबल एवं बिस्किट वितरण किये

इस अवसर पर दानदाता संजय नांगलिया, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डी एन तुलस्यान, श्री गोपाल गौशाला झुंझनूं के मंत्री नेमी अग्रवाल, जुगल किशोर पाटोदिया, अरुण राणासरिया, अशोक केडिया एवं कंबल वितरण व्यवस्था में सहयोगी सुरेश भार्गव सहित अन्य जन उपस्थित थे।

जानकारी देते हुए Shree Shyam आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई एवं सीए पवन केडिया ने बताया कि विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के विभिन्न वार्डो के चयनित जरूरतमंद परिवारों को कंबल का वितरण किया जा रहा है।

चंद्रकांत बंका, झुंझुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – नरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया ने Gram Panchayat का निरीक्षण किया

Share This Article
Leave a Comment