लोहिया स्कूल के बच्चों को किया यातायात नियमों प्रति जागरूक-आंचलिक खबरे-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 21 at 7.13.59 PM

झुंझुनू।लोहिया स्कूल चिड़ावा में झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा चलाई जा रही आई एम सेफ मुहिम अभियान के तहत सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन से होने वाले बचाव की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई।कार्यक्रम में चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक सज्जन कुमार,हेड कांस्टेबल दयाराम,रघुवीर सिंह लाम्बा,अमित सिहाग, मनोज ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पर छात्र छात्राओं को दिशा निर्देश दिए,मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए लोहिया स्कूल संस्थान के वरिष्ठ अध्यापक संदीप राव ने छात्र-छात्राओं को बिना हेलमेट ओर सीटबेल्ट के वाहनों में नहीं बैठने के लिये कहा।उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता के सवाल भी बच्चों से पूछे गए,कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक जगपाल सिंह यादव,प्रबंध निदेशक राम सिंह नेहरा,प्रधानाचार्य प्रमिला झाझड़िया, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे,सचिव प्रदीप नेहरा,उपप्रधानाचार्य गुलजार खान मंचासीन थे।कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य व्याख्याता कन्हैया लाठ ने किया,इस अवसर पर राजेन्द्र भास्कर,राकेश मान,सुरेश यादव,सुरेश भालोठिया सहित स्टाफ व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment