Chitrakoot इंटर कॉलेज चित्रकूट में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया
Chitrakoot: – लोकसभा सामान निर्वाचन-2024 सकुशल संपन्न करने के लिए नियुक्त प्रेक्षक माननीय वी कलाई राशि ने आज विधानसभा-236 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बंदरी क्षेत्र Chitrakoot में वल्नरेबल /क्रिटिकल बूथ और एफ एसटी/एसएसटी टीम का निरीक्षण किया।
तत्पश्चात उन्होंने Chitrakoot इंटर कॉलेज चित्रकूट में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों के अनुपस्थित के बारे में जानकारी लिए। प्रेषक महोदया ने मतदान प्रशिक्षणार्थियों से ईवीएम की तैयारी के बारे में जानकारी लिए एवं कहां की अच्छा प्रशिक्षण कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हो पुनः एक बार फिर से रिपीट करा दिया जाए जिससे कि क्लियर हो सके।
उन्होंने कहा कि मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए । जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह व अपर उप जिला अधिकारी मोहम्मद जसीम अहमद को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों से ईवीएम मशीन के संचालन के बारे में प्रश्न भी किया जाए।
तत्पश्चात प्रेषक महोदया द्वारा रामायण मेला स्थल सीतापुर में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया उन्होंने बनाये गये मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम के मैप का अवलोकन करते हुए स्टाफ, मीडिया सेंटर, मॉनिटर डिस्प्ले, बैरिकेडिंग व प्रवेश स्थल की जानकारी लिए । जिलाधिकारी ने प्रेक्षक महोदया को सभी के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि विधानसभा मानिकपुर/ मऊ, व चित्रकूट के सभी व्यवस्थाओं की तैयारी कर ली गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Election Commission of India के निर्देशानुसार विधानसभा 236-237 के जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न