Voter Awareness Program: बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल में चुनाव का पर्व-देश का गर्व विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Voter Awareness Program: बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल में चुनाव का पर्व-देश का गर्व विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

Voter Awareness Program प्राचार्या डॉ.ऋषिपाल की अध्यक्षता में आयोजित

Voter Awareness Program: बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल में मतदाता साक्षरता क्लब (Voter Literacy Club) ने राष्ट्रीय सेवा योजना और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्या डॉ.ऋषिपाल की अध्यक्षता में चुनाव का पर्व-देश का गर्व विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Voter Literacy Club की नोडल अधिकारी डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि मतदाताओं का नया समूह अपनी जागरूकता, ऊर्जा और युवा होने के कारण छात्र केवल निष्क्रिय पर्यवेक्षक नहीं हैं, बल्कि अब उनमें से कई समस्त देश के भविष्य को आकार देने में पहली बार सक्रिय भागीदार बन रहे हैं। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसका सर्वोत्तम संभव उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है।
समस्त प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ नवोन्वेषी पोस्टर प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. प्रेरणा, डॉ. सोनिया रानी के साथ सह-संयोजिका डॉ. नैंसी गुलाटी ने इसे एक सफल आयोजन बनाने के लिए अपने प्रयास किए। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन डाॅ अनीता नैन और डाॅ राधिका ने कुशलतापूर्वक किया।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को 2022-23 एवं 24 में श्री मद् भगवद्गीता एवं मनोविज्ञान, रिसर्च मैथडोलाजी, इफ़ेक्टिव बिज़नेस कम्यूनिकेशन स्किल्स विषय पर करवाए गए सर्टिफिकेट कोर्स के प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने सभी गतिविधियों के लिए समस्त शिक्षकगणों को बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की। प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह ने भी आयोजकों को बधाई एवं बच्चों को साधुवाद दिया।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Share This Article
Leave a comment