Jhunjhunu News: जिला कलेक्टर ने Drinking Water व्यवस्था को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

तहसीलदार व जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ पिलानी कस्बे में Drinking Water व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया

Jhunjhunu News: – जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के विभिन्न उपखंडों में प्रशासनिक अधिकारियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ Drinking Water व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया।

सूरजगढ एसडीएम दयानंद रूयल ने पिलानी तहसीलदार कमलदीप पूनिया व जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ पिलानी कस्बे में Drinking Water व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। यहां वार्ड न. 34 में नलकूप खराब पाया गया। वहीं वार्ड न. 33 में दो-तीन घरों में नलकूप चलने के बावजूद पानी नहीं पहुंचने का मामला सामने आया। वार्ड न. 30 में पेयजल आपूर्ति तो नियमित पाई गई, लेकिन प्रेशर कम पाया गया।

Drinking Water

इसके बाद तह‌सील कार्यालय में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सुचारु पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार बुहाना में एसडीएम हेमंत कुमार ने निशुल्क पेयजल टैंकर वितरण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कलाखरी व साँतौर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसी प्रकार बुहाना तहसीलदार ने ग्राम लाम्बी अहीर के ग्राम सहड,ग्राम भोपालपुरा, ग्राम पंचायत भिर्र, ग्राम पंचायत देवलावास के ग्राम ढाणा, ग्राम पंचायत देवलावास, ग्राम पंचायत पचेरी कलां में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी प्रकार सूरजगढ़ में भी तहसीलदार द्वारा चिड़ावा रोड और मंडी रोड पर Drinking Water व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया।

झुंझुनूं से चंद्रकांत बंका 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: CM Bhajanlal Sharma’s visit to Jhunjhunu: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झुंझुनू दौरा, तैयारियों को लेकर बैठक

Share This Article
Leave a Comment