ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल बच्चों द्वारा Maa पर भाषण व कविता के माध्यम से प्रकाश डाला गया
कुरुक्षेत्र:- ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र में भगवान परशुराम जयंती और मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा भगवान परशुराम के जीवन और Maa पर भाषण व कविता के माध्यम से प्रकाश डाला गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मातृ दिवस को अपने रूप में प्रस्तुत किया।
सभा का आरंभ गणेश वंदना जो ग्रेड फिफ्थ के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई के द्वारा किया गया, उसके पश्चात ग्रेड 8 से जैस्मिन और सायशा, ग्रेड 7th से अश्मित, ग्रेड 11 से कीर्ति ने भाषण और कविता के माध्यम से Maa के प्रति अपने विचारों को प्रस्तुत किय। इस अवसर पर ग्रेड 5th और 8 के बच्चों ने ग्रुप सॉन्ग के माध्यम से सभी माता के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया।
अंत में कक्षा चौथी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मेरी प्यारी अम्मी सॉन्ग पर डांस करके माहौल को ममतामई बना दिया। अंत में प्राचार्या डॉ सुमिता ठाकुर ने बच्चों को बताया कि Maa की ममता व स्नेह और पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व को बनाने में अहम भूमिका निभाता है। परिवार के दिए हुए संस्कार ही एक सभ्य समाज का और प्रगतिशील देश का निर्माण करते हैं इसलिए हमें शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का समापन नेशनल एंथम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंजू, अनुभूति नेहा, मीनाक्षी , आरती, स्वाति, अमरजीत, अमरजीत, हरीश, किरण, राहुल, अनीता, सुप्रीत, रोहिणी तथा सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र से अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- सच्ची श्रद्धा व निष्ठा से Darani Peer Baba की मजार पर मन्नत मांगने से होती है सभी मुरादें पूरी:गुलशन कुमार