चित्रकूट में Child labour उन्मूलन व बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पर संयुक्त अभियान चलाया गया
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में गठित जिला Child labour एवं भिक्षावृत्ति निगरानी समिति द्वारा जनपद चित्रकूट में Child labour उन्मूलन व बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए रेलवे स्टेशन चित्रकूट में आज 10 मई 2024 को थाना प्रभारी जीआरपी संजीव कुमार, थाना प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग दुर्गविजय सिंह, एमएसके प्रिया माथुर, सदस्य बाल कल्याण समिति राजेश दुबे, बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ सिंह, डीसीपीयू चित्रकूट द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया
कोई भी बालक भिक्षा मांगते नहीं पाया गया कुछ लोग प्लेटफार्म नंबर तीन के बगल में डेरा डाले पड़े हुए मिले पूछताछ करने पर अपना नाम गुलाब सिंह पुत्र बेनी सिंह निवासी भरतकूप चित्रकूट अपने परिवार के साथ होना बताया जो घुमंतू प्रजाति के लोग हैं और उन्होंने कहा कि हम लोग घूमते रहते हैं तथा डेरा डालकर कहीं पर भी जंगल में या स्टेशन के आसपास रह लेते हैं
समिति लोगों ने इन घुमंतू परिवार के लोगों को यह भी हिदायत दी कि बच्चों से Child labour व भीख ना मंगवाए स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें अभियान में जीआरपी थाना चित्रकूट कांस्टेबल दीपा शिवानी ,सुशील कुमार, कांस्टेबल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि लोग अभियान में रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- Awareness Campaign Program: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकूट जिले में वोटिंग अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गनाइज