Diabetes की प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस होटल कृष्ण में आयोजित हुई
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी Diabetes की प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस ए.बी. सी. डायबिटिज 2023 का आयोजन 16 एवं 17 दिसम्बर 2023 को होटल कृष्णा में जबलपुर के प्रसिद्ध डायबिटिज रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल कस्तवार के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमें शहर के वरिष्ठ Diabetes विशेषज्ञ जबलपुर एवं आस-पास के चिकित्सकों को डायबिटिज के बेसिक एवं नवीनतम इलाज के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
इस दो दिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिन की शुरुवात होटल कृष्णा में शाम को 7 बजे से डायबिटिज विशेषज्ञ डॉ. विशाल कस्तवार के संबोधन के साथ होगी, जिसमें डॉ. विशाल करतवार डायबिटिज के नेसिक एवं नवीनतम दिशा-निर्देशों के बारे में अपना व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी के दूसरे दिन की शुरूवात 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से होगी जिसमें शहर के वरिष्ठत डायबिटिज विशेषज्ञ अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
मध्य भारतीय मधुमेह संस्था की अध्यक्ष डॉ. विभा कस्तवार ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन विभिन्न संस्थाओं जैसे मध्य भारतीय Diabetes सेवा संस्था, ए.पी.आई. जबलपुर चेप्टर, आई.एम.ए. जबलपुर, जबलपुर ऑब्स एवं गायनी सोसायटी एम.ए.जी.पी. जबलपुर एसोसिएशन ऑफ पैयालोजिस्ट, जबलपुर एण्डोक्राईन सोसायटी, आई.एम.ए. ह्यूमन, डॉ. विंग आदि के सहयोग से किया जा रहा है।
कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य चिकित्सकों को Diabetes के इलाज की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराना है
इन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी के आयोजन का उद्देश्य जबलपुर एवं आस-पास के चिकित्सकों को Diabetes के इलाज की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि जबलपुर एवं इसके आस-पास के डायबिटिज से ग्रसित मरीज अच्छे से अच्छा एवं आधुनिक इलाज प्राप्त कर सकें कॉन्फ्रेंस के कोर्स डायरेक्टर डॉ. विशाल कस्तवार ने बताया कि भारत में अभी लगभग 10 करोड़ से अधिक लोग Diabetes से ग्रसित हैं और समय पर इलाज न शुरू होने के कारण इसमें होने वाले दुष्प्रभावों से भी ग्रसित हो रहे हैं, अगर डायबिटिज का इलाज समय पर प्रारंभ किया जाये तो इसमें होने वाले दुष्प्रभावों को लंबे समय तक टाला जा सकता है।
डॉ. विशाल कस्तवार, डॉ. परिमल स्वामी, डॉ. बी. के. भारद्वाज, डॉ. आशीष डेंगरा, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. आदित्य परिहार ने अधिक से अधिक चिकित्सकों से इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने एवं इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।
पंकज जैन (मोनू) जिला संवाददाता
जबलपुर
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Nobel Pease Prize विजेता डा. आर्थर रिडेकर ने आरती में की शिरकत