Sriram की प्राण प्रतिष्ठा को श्रद्धालुओं ने लाइव प्रसारण देखा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Sriram की प्राण प्रतिष्ठा को श्रद्धालुओं ने देखा लाइव
Sriram की प्राण प्रतिष्ठा को श्रद्धालुओं ने देखा लाइव

खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में Sriram मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

झुंझुनू । खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में Sriram मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रोहा डायकैम मुंबई के ट्रस्टी रमाकांत टीबड़ेवाला के सौजन्य से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक संजय टीबड़ा सहित सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुबह 8 बजे मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।

aanchalikkhabre.com SreeRam

मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया भी गया। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 108 यजमानों द्वारा मूल रामायण महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें आचार्य विशाल के सानिध्य में वैद्य विद्यालय के बच्चों ने भी मंत्र उच्चारण किया। इस अवसर पर अयोध्या में Sriram की मूर्ति स्थापना का सीधा लाइव प्रसारण किया गया जिसको उपस्थित जन समुदाय ने देखा।

इस अवसर पर जिले के सांसद नरेंद्र कुमार, जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, उमा टीबड़ेवाला, इंजी. बीके टीबड़ेवाला, मंदिर ट्रस्ट के ओमप्रकाश केडिया, प्रेमलता टीबड़ेवाला, सीए मनीष अग्रवाल, जेजेटी के पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी, आरएसएस के जिला प्रभारी योगेंद्र सिंह सहित जेजेटी यूनिवर्सिटी का समस्त स्टॉफ व श्रद्धालु मौजूद रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में आदर्श बाल निकेतन स्कूल व जीबी मोदी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड प्रदर्शन भी किया। मंदिर में प्रसाद का आयोजन भी किया गया।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – नार्थ वेस्ट जोन इंटर University Tournament के लिए क्रिकेट टीम का चयन

Share This Article
Leave a comment