एस एस मोदी विद्या विहार में चल रहे आनंदोत्सव में Shree Ram के बालरूप से राज्याभिषेक की शोभायात्रा का आयोजन किया
झुंझुनू । जिला मुख्यालय पर स्थित एस एस मोदी विद्या विहार में चल रहे आनंदोत्सव में शानदार राममय शोभायात्रा निकाली गयी। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भगवान Shree Ram के प्रति श्रद्धानत होते हुए Shree Ram के बालरूप से राज्याभिषेक की झांकी और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। अयोध्या में Shree Ram के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह एस एस मोदी के विद्यार्थियों में नजर आया। इस ऐतिहासिक अवसर का जश्न मनाने के लिये विद्यालय की ओर से श्रीराम झांकी व शोभायात्रा में बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

बच्चे भगवान Shree Ram के बालरूप में राम लला लग रहे थे तो सिंहासन पर बैठे राजकुमार। विद्यालय के बच्चे Shree Ram के जीवन जुड़े विभिन्न पात्रों में सजे हुए खुश नजर आ रहे थे। विद्यालय में भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल देखते ही बन रहा था। विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल व प्राचार्य विजय मसीह ने शोभायात्रा व झांकी के बारे में बच्चों को दिशा-निर्दश देते हुए जय श्रीराम के घोष के साथ एस एस मोदी विद्या विहार के मुख्य द्वार से रवाना किया।
शोभायात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर रोड नं. 2, सोनु मोनु कॉम्पलेक्स, रोड नं. 1, बीडीके अस्पताल, जेपी जानू राजकीय विद्यालय, जीबी मोदी विद्यालय, शाहों वाला कुआं, गांधी चौक, रानी सती मार्ग, चावों सती मंदिर, लावरेश्वर द्वार, रानी सती मंदिर से होते हुए मोतीलाल स्टेडियम पहुंची। झांकी और रथ यात्रा राम नाम के नारों से गूंजती हुई, नाचते गाते, विभिन्न पड़ावों पर रूकते हुए सभी बच्चे मोतीलाल स्टेडियम पहुंचे। शोभायात्रा पर रास्ते में विभिन्न प्रतिष्ठानों, अभिभावकों ने अपने घरों से पुष्प वर्षा की।
आज भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया इस उत्सव को भक्ति भाव से मना रही है और ऐसा लगता है मानो साक्षात राम आज भारतभूमि में आ बसे हैं। त्रेतायुग सार्थक होता दिख रहा है। बच्चों में अच्छे संस्कार पनपे, सभी मर्यादा और अनुशासन का जीवन जीने की प्रेरणा भगवान राम के जीवन लेनी चाहिए। रानी सती मंदिर पहुंचने पर मंदिर पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना कर भगवान राम को नमन किया। विद्यालय परिवार व उपस्थित सभी अभिभावकों ने भगवान राम से आशीर्वाद लिया।
विद्यालय के बच्चों ने प्रसाद लेकर जलपान किया। विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए झांकी के सफलतापूर्वक पहुंचने पर सभी सहयोगियों, अभिभावकों, प्रशासनिक व गैर प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त कर उनके निरंतर सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने भक्तिमय शोभायात्रा में पूरी सहभागिता निभाई जिसका विद्यालय तहेदिल से आभारी है। मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, ऋषि कुमार बरासिया व गिलूराम मोदी ने भक्तिमय झांकी और शोभायात्रा की सफलता पर बधाई प्रेषित की।
जय श्री राम के उद्घोष के साथ भगवा रैली निकाली गई जो बावलिया बाबा मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य बाजार पहुंची
अयोध्या के राम मंदिर में हुई रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को बुगाला गांव के बावलिया बाबा मंदिर व नेत भोमिया मंदिर में स्क्रीन पर दिखाया गया। डॉ सुरेंद्र सोनी ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद जय श्री राम के उद्घोष के साथ भगवा रैली निकाली गई जो बावलिया बाबा मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य बाजार पहुंची।
शाम को गुवाड़ वाले बालाजी मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान पुजारी गोपालदास, आत्माराम शर्मा, रमाकांत शर्मा, कुलदीप सिंह, कुशाल सिंह, गोपी जांगिड़, डॉ रोहिताश्व शर्मा, महेंद्र सिंह बुगालिया, हीरालाल बुगालिया, हव. रमेश बुगालिया, मुकेश शर्मा, सुनील सोनी, प्रवीण कुमावत सहित अनेक लोग शामिल रहे।
उधर सिद्धि आश्रम में ब्रह्मचारी गणेशनाथ के सानिध्य में दीपोत्सव मनाया गया। आश्रम को घी के दीपक जलाकर रोशन किया गया। बास नानक के महादेव प्रसाद भोलाराम जांगिड़ सेवा ट्रस्ट द्वारा गेस्ट हाउस में रामदरबार को भव्य रूप से सजाया गया। राम सीता की झांकी सजाई गई। दिनभर सुंदरकांड पाठ हुआ। शाम को दीपोत्सव मनाया गया।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Sriram की प्राण प्रतिष्ठा को श्रद्धालुओं ने लाइव प्रसारण देखा