जाखल से अयोध्या गए कारसेवकों को MLA Vikram Singh ने किया सम्मानित
झुंझुनू । जाखल से अयोध्या गए कारसेवक व उनके परिजनों का सोमवार को जाखल में अभिनंदन किया गया। नवलगढ़ MLA Vikram Singh ने कारसेवक पूर्व विकास अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, कायम सिंह शेखावत का सम्मान किया।
वही चौधरी छाजूराम, सुखदेवाराम कुमावत, इंद्रसिंह शेखावत, सज्जन सिंह शेखावत के परिजनों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया। गांव के सभी मंदिरों को सजाया गया।
मंदिरों में दीप जलाए गए। इस अवसर पर MLA Vikram Singh, महेंद्रसिंह, महावीर सिंह, शिंभूसिंह, शंकरलाल सोनी, पूर्व तहसीलदार जगदीश प्रसाद, पंस सदस्य समुद्रलाल, श्रवण सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। उधर श्याम बाबा मंदिर में जिला अखाड़ा मंडल समिति के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य के सानिध्य में राम उत्सव मनाया गया। पुजारी कपिल ने आरती की।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Shree Ram भक्ति में सराबोर S S Modi Vidya Vihar से निकली शोभायात्रा