Jyotiraditya Scindia ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
Jyotiraditya Scindia ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन
Jyotiraditya Scindia ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन

केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने धन्यवाद सभा में शामिल होकर विशाल जनसभा को सम्बोधित किया

भितरवार। सोमवार को काली माता मंदिर पर आयोजित विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर आयोजित धन्यवाद सभा में शामिल होने पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने कड़कड़ाती सर्दी और कातिर सर्द हवाओं के बीच देर रात्रि विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के लिये वह स्वर्णिम दिन है।

केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने धन्यवाद सभा में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने धन्यवाद सभा में शामिल हुए

जिसके इंतजार में हमारी कई पीढ़ियां गुजर गई वह अवसर हमे आज मिला जब भगवान श्री राम 496 वर्षों के बाद अपने निज भवन में विराजमान हुए है इस दिन को पूरे देश नहीं विश्व के लिए युग युग नहीं कई कालांतर तक याद रखने का दिन है । आज पूरे देश में दीपावली मनाई जा रही है । अयोध्या धाम में भगवान सियाराम की प्राण प्रतिष्ठा होकर अपने निज भवन में आ गए हैं । इसी के साथ पूरा पांडाल सियाराम के जयकारों से गूंज उठा और जय जय श्री राम के जयकारे लगने लगे।

सोमवार को काली माता प्रांगण में आयोजित विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आयोजित हुई धन्यवाद सभा मे भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने पांडाल में उपस्थित जनता को भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने निज भवन में पधारे हैं और अब विश्व मे राम राज्य की शुरुआत हो गयी है और वह दिन दूर नहीं होगा जब भारत देश विश्व गुरु बन जायेगा ।

ये तो बस राम राज्य की शुरुआत है और इस युग मे भाजपा सरकार का उद्देश्य यही है कि राम राज्य में कोई भी गरीब न रहे इसीलिए भाजपा सरकार के द्वारा गरीब परिवारों , जरूरतमंदों के लिए विभिन्न कल्याणकारी कारी योजना चलाकर सभी को एक बराबर करने के लिए राम राज्य की शुरुआत हो गयी है और रामयुग शुरू हो गया है इसी के साथ जिस प्रकार भितरवार की जनता ने कई वर्षों के बाद कॉंग्रेस को भितरवार से हटाया है और भाजपा को भितरवार से विधायक दिया है ये भी एक नया युग है और भितरवार के विकास के लिए उस युग की शुरुआत हो गयी है।

Jyotiraditya Scindia ने कहा कि अंतिम सांस तक भी भितरवार के विकास के लिए तत्पर रहूंगा

Jyotiraditya Scindia ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन
Jyotiraditya Scindia ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन

आप सब भितरवार की जनता नहीं बल्कि मेरा परिवार हो और आप सभी का में दिल से धन्यवाद करने आज इस कड़कड़ाती सर्दी और कातिर बर्फीली हवाओ के बीच आपसे मिलने यहां आप सभी का धन्यवाद देने आया हूँ और आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ आपने भी भितरवार में नए युग की शुरुआत की है में आप सभी से वादा करता हूँ मेरी अंतिम सांस तक भी में भितरवार के विकास के लिए तत्पर रहूंगा और विकास में कोई भी कमी नहीं आएगी जिसके लिए में हमेसा आप सभी के लिए तैयार रहूंगा।

इस दौरान भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने मंच के माध्यम से भितरवार नगर की बड़ी जाम की समस्या के निजात के लिए बायपास रोड की मांग की और दीनदयाल स्टेडियम एवं वार्ड नं 13 में दियादाह से शासन तक पुल के भूमिपूजन के लिए समय मांगा इसके साथ भितरवार को जिला बनाये जाने की मांग की और कहा पिछले 15 सालों में भितरवार जो विकास में पिछड़ा है ।

वह फिर से विकास की धारा से जुड़े और भितरवार में भी विकास की गंगा बह सके और ये भितरवार की जनता भी कहे महाराज आपने जो कहा वही किया है और आपका और आपके परिवार रूपी जनता का साथ मुझे हमेसा मिलता रहे महाराज । इस दौरान मंच का संचालन भितरवार मंडल प्रभारी अमिताभ सिंह हरसी ने किया।

वही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री इमरती देवी, भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अमिताभ सिंह हरसी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बाई नारायण सिंह राजे, पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह रावत, अनूप कुशवाह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र धांकड़, मंडल अध्यक्ष नितेश जैन, जिला उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह रावत,प्रदेश कार्यकारिणी किसान मोर्चा सदस्य डॉ राधेलाल अग्रवाल, सरपंच नरेन्द्र सिंह रावत, उदयभान सिंह रावत, भीकम सिंह जाट, महीप सिंह यादव, सरपंच सोनू दुबे, सुरेश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

एडीएम स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे अपने हाथों से बनाकर लाए लकड़ी का धनुष बाण Jyotiraditya Scindia को सौंपा तो सिंधिया गदगद हो गए

IMG 20240122 WA0076

वही काली माता मंदिर प्रांगण पर ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में भितरवार विधानसभा में चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्टाल लगाए गए जहां लोगों की समस्याएं सुनी तो वहीं केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के लाभ मंच से हितग्राहियों को प्रदान किया।

Watch Video

आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर के एडीएम स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे अपने हाथों से बनाकर लकड़ी का लेकर आए धनुष बाण और राम मंदिर को जैसे ही केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia को अपने नन्हें हाथों से सौंपा तो सिंधिया गदगद हो गए और केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने नन्हे मुन्ने दोनों बच्चों की कला की प्रशंसा करते हुए कहां की अब सनातन बढ़ रहा है। जिसके चलते पूरा मंच के आसपास राम के जय-जय कारों में माहौल गुंजाय मान हो गया।

 

के के शर्मा,  ग्वालियर

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Mundi में श्रीराम की शोभा यात्रा में हजारों की तादाद में धर्म प्रेमी बंधु हुए सम्मिलित

Share This Article
Leave a comment