DM Abhishek Anand ने कहा बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची सही करना है
चित्रकूट । DM Abhishek Anand की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के से कहा कि आज विधानसभा 236- चित्रकूट एवं 237- मानिकपुर का मतदाता सूची के प्रकाशन का अंतिम दिन है जो त्रुटि पूर्ण था सही कर दिया गया है कोई आपत्ति हो तो उसका निस्तारण किया जाएगा।

DM Abhishek Anand ने कहा कि जो विद्यालय के भवन जर्जर है उनको उन्हीं के कैंम्पस में व आसपास के स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया है, जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित वर्तमान मतदेय स्थलों की सूची 2023-24 में मतदेय स्थलों के भवनों विद्यालयों जिसमें मतदेय स्थल स्थापित है की पुनः जांच उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों से कराई गई।
जांच के दौरान 236- चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में तीन मतदेय स्थल एक मतदान केंद्र एवं 237- मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में नौ मतदेय स्थल 6 मतदान केंद्र के विद्यालयों के भवन जिसमें मतदेय स्थल स्थापित है जर्जर पाए गए। जो मतदान कराए जाने हेतु उपयुक्त नहीं है उसी के अनुसार संशोधित कर व्यवस्था की गई है, उन्होंने प्राथमिक विद्यालय रमपुरिया में आंगनबाड़ी केंद्र को बूथ बनाए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी राजापुर को निर्देशित किया कि उसमें अगर बाउंड्री नहीं है तो संबंधित खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए ।
DM Abhishek Anand ने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर बूथों की व्यवस्थाओं को देखें
DM Abhishek Anand ने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि स्वयं जाकर अपनी-अपने क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर बूथों की व्यवस्थाओं को देखें अगर कोई समस्या है तो नजदीकी स्कूल में शिफ्ट कराएं । उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि कोई समस्या सुझाव हो तो अवगत करायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ राकेश कुमार पाठक, मानिकपुर राम जन्म यादव, जिलाध्यक्ष अपना दल एस राम सिया पटेल, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी संतोषी लाल शुक्ला, जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी शिव बाबू वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हरि ओम करवरिया, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कुशल सिंह पटेल, जिला महामंत्री माकपा रुद्र प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमोद मिश्रा,चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Dirt से परेशान ग्रामीण टाइफाइड उल्टी दस्त जैसी अनेको बीमारियां झेल रहे