Annadotsav की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Annadotsav की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित
Annadotsav की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित

झुंझुनू में 22 जनवरी को प्रस्तावित Annadotsav की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन

झुंझुनू। जिला मुख्यालय पर बगड़ रोड स्थित जांगिड़ मंगल भवन में भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी को प्रस्तावित Annadotsav कार्यक्रम को लेकर तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारत विकास परिषद अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा,सचिव देवेश मारवाल, संपर्क प्रमुख नितिन धाबाई और Annadotsav कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी उपस्थित रहे ।

Annadotsav की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित
Annadotsav की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने बताया कि अयोध्या नगरी से हुए आह्वान के अनुसार भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी 2024 को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में “Annadotsav” के रूप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में आज आयोजित बैठक में तैयारी की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई ।

कलश यात्रा गणेश मंदिर के लिए लक्की सैनी व जितेंद्र सैनी,कलश यात्रा जांगिड़ मंगल भवन के लिए प्रशांत व प्रदीप सैनी,कलश यात्रा नामदेव मंदिर के लिए ताराचंद सैनी व शंकर लाल ,कलश यात्रा बिडदी चंद कुआं बालाजी मंदिर के लिए पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला व दयाराम ,कलश यात्रा पवन पुजारी के कुएं के लिए मोती नायक व विनोद नायक ,कलश यात्रा मुनि आश्रमके लिए विनोद ठठेरा ,विनोद चौहान,सुरेश सैनी ,मनोज शर्मा आदि।

कलश यात्रा वीर हनुमान मंदिर के लिए पार्षद विनोद जांगिड़ व पंकज ,कलश यात्रा बड के बालाजी के लिए कन्हैयालाल ,पारस सेन ,पवन शर्मा ,कलश यात्रा बावलिया की बगीचे के लिए संजय भार्गव ,कलश यात्रा विश्वकर्मा मंदिर के लिए विजय कुमार जोशी ,निर्मल कुमावत जिम्मेदारी दी गई है ।

साथ ही अशोक सैनी व शंकर लाल सैनी को कलश यात्राओं के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई ।इस दौरान पार्षद अशोक प्रजापत ,पार्षद विनोद जांगिड़ ,सुनील सैनी , सुशील यादव , नंदु राजस्थानी , मुकेश सैनी , प्रमोद चोटिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे । तन सिंह जन्म शताब्दी समारोह संदेश यात्रा का स्वागत किया

भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी को प्रस्तावित Annadotsav कार्यक्रम को लेकर तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया

जिला मुख्यालय पर बगड़ रोड स्थित जांगिड़ मंगल भवन में भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी को प्रस्तावित Annadotsav कार्यक्रम को लेकर तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भारत विकास परिषद अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सचिव देवेश मारवाल, संपर्क प्रमुख नितिन धाबाई और आनंदोत्सव कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी उपस्थित रहे।

aanchalikkhabre.com Annadotsav कार्यक्रम

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने बताया कि अयोध्या नगरी से हुए आह्वान के अनुसार भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में आनंदोत्सव के रूप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को आयोजित बैठक में तैयारी की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

कलश यात्रा गणेश मंदिर के लिए लक्की सैनी व जितेंद्र सैनी, कलश यात्रा जांगिड़ मंगल भवन के लिए प्रशांत व प्रदीप सैनी, कलश यात्रा नामदेव मंदिर के लिए ताराचंद सैनी व शंकर लाल, कलश यात्रा बिड़दी चंद कुआं बालाजी मंदिर के लिए पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला व दयाराम इत्यादि।

कलश यात्रा पवन पुजारी के कुएं के लिए मोती नायक व विनोद नायक, कलश यात्रा मुनि आश्रम के लिए विनोद ठठेरा, विनोद चौहान, सुरेश सैनी, मनोज शर्मा, कलश यात्रा वीर हनुमान मंदिर के लिए पार्षद विनोद जांगिड़ व पंक, कलश यात्रा बड के बालाजी के लिए कन्हैयालाल, पारस सैन, पवन शर्मा, कलश यात्रा बावलिया की बगीचे के लिए संजय भार्गव, कलश यात्रा विश्वकर्मा मंदिर के लिए विजय कुमार जोशी, निर्मल कुमावत जिम्मेदारी दी गई है।

साथ ही अशोक सैनी व शंकर लाल सैनी को कलश यात्राओं के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान पार्षद अशोक प्रजापत, पार्षद विनोद जांगिड़, सुनील सैनी, सुशील यादव, नंदु राजस्थानी, मुकेश सैनी, प्रमोद चोटिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – जिला कलेक्टर Bachanesh Kumar Agarwal लेट लतीफ आने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त

Share This Article
Leave a comment