नार्थ वेस्ट जोन इंटर University Tournament के लिए जेजेटी यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल हुआ
झुंझुनू । आगामी 29 जनवरी से शुरू होने वाली नार्थ वेस्ट जोन इंटर University Tournament के लिए जेजेटी यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल हुआ, जिसमें सेल्क्शन कमेटी द्वारा 23 खिलाडिय़ों का कैम्प के लिए चयन किया गया। 28 जनवरी तक चलने वाले कैम्प की कमान शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ मनोज गोयल को सौंपी गई है।
यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला व प्रेजिडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जानकारी देते हुए जेजेटी यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ अरूण कुमार ने बताया कि आगामी 29 जनवरी से नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जेजेटी यूनिवर्सिटी की टीम चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया।
यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमिटी के संयोजक डॉ अनिल कडवासरा, डॉ मनोज गोयल, डॉ इकराम कुरैशी, कपिल जानू द्वारा 23 खिलाडिय़ों का क्रिकेट टीम के लिए यूनिवर्सिटी कैम्प के लिए चयन किया गया। इस दौरान सीए मनीष अग्रवाल, डॉ कमलचंद सैनी, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वा, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी समेत काफी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Bhagwa Bike Rally का आयोजन श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाली गई