भगवान ShreeRam के श्री चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर हवन-यज्ञ किया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
ShreeRam के प्राण-प्रतिष्ठा पर हवन-यज्ञ किया गया
ShreeRam के प्राण-प्रतिष्ठा पर हवन-यज्ञ किया गया

बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल के प्रांगण में उपस्थित लोगों ने ShreeRam के श्री चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर हवन-यज्ञ किया

निसिंग। अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल के प्रांगण में चौधरी तेजवीर सिंह प्रबंधन समिति के प्रधान पूर्व विधायक पूंडरी एवं कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी और संजय सुखीजा विस्तारक पूंडरी मंडल एवं भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने भगवान ShreeRam के श्री चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर हवन-यज्ञ किया। इस अवसर पर अयोध्या नगरी में रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह के सीधे प्रसारण को सभी ने सभागार में बैठ कर देखा।

aanchalikkhabre.com ShreeRam

चौधरी तेजवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया के सनातन धर्मी हिंदुओं के जीवन में वह क्षण आया है जब हम सभी के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली व राजधानी अयोध्या पूरे वैभव के साथ विश्व के मानचित्र पर सदियों बाद पुन: प्रकट हुई है। यही कारण है कि आज देश और विदेश में रहने वाले सभी हिंदुओं के मन में उमंग एवं उल्लास भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण भारत के लिए गौरव का पल है। जिसकी प्रतिक्षा हमने पांच सौ वर्षों से की थी।

उन्होंने कहा कि वास्तव में आज भगवान ShreeRam का वनवास समाप्त हुआ है। निस्संदेह यह पावन कार्य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से सफल हुआ है। वास्तव में आज भारत ने अपना गौरव भी प्राप्त किया है। इसलिए प्रत्येक भारतीय को आज दीपावली मनानी चाहिए। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने अपने संबोधन में कहा कि ShreeRam का चरित्र हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।

वहां उपस्थित जनसमूह ने चौधरी तेजवीर सिंह के नेतृत्व में सभागार में बैठकर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का सीधा प्रसारण देखते हुए जलपान भी ग्रहण किया

हमें अपने जीवन में भगवान ShreeRam के आदर्श जैसे संयम, अनुशासन, त्याग, सद्भाव आदि से सीख लेकर उन्हें आत्मसात करके अपना जीवन यापन करना चाहिए। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने चौधरी तेजवीर सिंह के नेतृत्व में सभागार में बैठकर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का सीधा प्रसारण देखते हुए जलपान भी ग्रहण किया।

इस अवसर पर बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल की प्रबंधन समिति के उप प्रधान कंवर सिंह, महासचिव सुल्तान सिंह, कोषाध्यक्ष मास्टर जसबीर सिंह, नरेश कुमार सरपंच प्रतिनिधि कौल, चमेल सिंह पूर्व अध्यक्ष बरसाना, बलबीर सिंह ठयोंठा, करण सिंह सदस्य ब्लॉक समिति, मलखान सिंह कौल, ईश्वर सिंह कौल, कैप्टन चमेल सिंह पूर्व सरपंच कौल, सतबीर नम्बरदार, डॉ दीपचंद, प्रोफेसर पारसमणि, सुरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार, सुशील नंबरदार, शिवांश, विक्रम, राजपाल, जितेंद्र कुमार, अनिल नंबरदार, नरेश कौल, नरेश पबनावा, कृष्ण पबनावा, मामू राम चूहड माजरा, देशराज चूहड माजरा और धर्मपाल चूहड माजरा सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Dayal Sirohi ने घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत प्रचार किया

Share This Article
Leave a comment