चोरो को गोवंश पिकअप में ले जाते समय ग्राम Awaliya वालों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया
मुंदी थानां अंतर्गत आने वाले ग्राम Awaliya के जंगल से चोरी कर गोवंश को पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था। जंगल से वाहन तेज रफ्तार से बाहर निकला, जिसका वहां के ग्रामीणों ने पीछा किया गाड़ी रोखने की बात कही लेकिन वाहन चालक ने वाहन तेज चलाना शुरू कर दिया।
वही जिसके बाद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद वाहन को रोक लिया लेकिन वाहन में सवार सभी लोग भाग निकले, वही गाड़ी में कूच कूच कर गोवंश भरे हुए थे मौके पर पुलिस पहुँची गाड़ी को जप्त किया गया।
वही समस्त गोवंश उनके मालिको के सुपुर्द कर दिया, वही मुंदी पुलिस ने आज्ञात व्यक्तियों के ऊपर 379 व पशु अधिनियम एक्ट में कारवाई कर ली है पुलिस वाहन मालिक व वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Prana Pratishta में शामिल होने के लिए महंत महामंडलेश्वर अनिरुद्ध वन महाराज अयोध्या पहुंचे