Congress Government 500 रूपये का गैस सिलिंडर व 300 यूनिट बिजली फ्री दी देगी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
har ghar congress ghar ghar congress campaign
Congress Government :कांग्रेस सरकार आने पर सभी को 300 यूनिट बिजली फ्री व सभी गरीब को 100- 100 गज के प्लाट पर दो पक्के मकान बना कर दिए जायेंगे। उक्त विचार करनाल लोकसभा प्रभारी उमा शंकर पांडे ने तरावडी के वार्ड न. 6 के गुरु रविदास मंदिर में घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के दौरान महिलाओ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
har ghar congress ghar ghar congress campaign
पांडे ने कहा की हरियाणा में 15 जनवरी से ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत की गई थी ओर तब से पुरे प्रदेश में यह अभियान जोर शोर से चल रहा है l लोकसभा प्रभारी डॉ उमा शंकर पांडे ने कहा की आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य Congress का संकल्प पत्र हर बूथ तक पहुंचने का है पांडे ने कहा की हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 15 जनवरी से हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस अभियान शुरू किया गया है।

घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान से Congress मजबूत हो रही: राजेश वैध

जिसका मकसद हर घर और हर वोटर तक Congress की नीतियों और सरकार की नाकामियों को पहुंचाना है। इससे पहले लगातार पार्टी द्वारा जन आक्रोश रैलियां हो रही हैं, जिनको जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अब ‘हर घर कांग्रेस’ अभियान के जरिए वोटर्स से वन टू वन संवाद स्थापित किया जाएगा।
har ghar congress ghar ghar congress campaign
कार्यकर्ता जनता को बताएंगे कि कैसे Congress अपने वादे निभाने के लिए जानी जाती है। जबकि बीजेपी वादे तोड़ने के लिए। राजस्थान में ₹500 सिलेंडर की घोषणा से बीजेपी मुकर गई है। आज हरियाणा समेत पूरे देश में महंगाई और असमानता का माहौल है। हरियाणा के युवा देश से पलायन करने को मजबूर हैं। बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं l
 राजेश वैध ने कहा कि नए अभियान के तहत बूथ लेवल पर 31-31 लोगों की कमेटी बनाई गई है। वैध ने कहा की पिछले दिनों पुरे प्रदेश में 30 कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए है जो सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभा रहे है l बैठक में पूर्व पार्षद पूजा रानी,एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा,शर्मा, पोली राम,एडवोकेट संजीव लाठर,एडवोकेट समता राय,एडवोकेट संजीव जोगी,सरदार दलजीत सिँह,नाथी राम,सरदार बलबीर सिंह आतिस, अनिल नीलोखेड़ी, अनिल लोहट,कुलदीप सिंह,मास्टर मेहरचंद, जगदीश चंद्र, बलराज, सत्यनारायण,सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विक्रम, देवेंद्र राणा समेत अनेको महिला व पुरुष कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment