Patwari Office: पटवारी कार्यालय पर लटके रहते हैं ताले, आमजन परेशान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Patwari Office: पटवारी कार्यालय पर लटके रहते हैं ताले, आमजन परेशान
Patwari Office: उप तहसील कार्यालय में कामकाज रोजमर्रा की तरह चलता है। क्योंकि यह कार्यालय नायब तहसीलदार की देखरेख में रहता है। वहीं कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में एक पटवारी कार्यालय बनाया गया है। जहां पर बरास, अमूपुर सिंघड़ा जलाला आदि गांव के पटवारी बैठते हैं। यहां पर 11:30 बजे कार्यालय खोला जाता है।
लोग सुबह जल्दी अपने कामों को लेकर Patwari Office आते हैं लेकिन उनको यहां दो-दो घंटे इंतजार करना पड़ता है। क्योंकि कार्यालय पर दोपहर तक तो ताले लटके रहते हैं। इस कार्यालय में पटवारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनको किसी अधिकारी की कोई परवाह नहीं है। पहले भी कई बार इनकी शिकायत नायब तहसीलदार के पास जा चुकी है। लेकिन इन्हें उच्च अधिकारियों का कोई भय नहीं है। गांव सिंगड़ा से आए मांगेराम का कहना है कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है।
Patwari Office: पटवारी कार्यालय पर लटके रहते हैं ताले, आमजन परेशान

तहसीलदार सतविंदर कुमार ने कहा Patwari को नोटिस भेजी जाएगी

उसने अपनी पोती के स्कूली दस्तावेजों पर Patwari के हस्ताक्षर करवाने है। मैं यहां सुबह 9:00 बजे आ गया था ताकि यहां का कार्य जल्दी निपटाकर मजदूरी पर चला जाऊंगा। लेकिन आधा दिन तो पटवारी के इंतजार में खत्म हो चुका है। वहीं जलाला से आया सुनील व गांव बरास से आई महिलाएं भी तकरीबन एक घंटे से पटवारी के राह देख रहे हैं।
बॉक्स इस संदर्भ में नायब तहसीलदार सतविंदर कुमार का कहना है कि पहले भी इनके बारे में शिकायत मिली है। अगर Patwari ऐसा कर रहे हैं तो यह गलत है। Patwari को समय पर अपने कार्यालय में आ जाना चाहिए ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। इनके पास आज ही नोटिस भेज दिया जाएगा। अगर फिर भी इन्होंने संज्ञान नहीं लिया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment