Chitrakoot। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 4 अप्रैल 2024 को तहसील प्रांगण कर्वी में मतदाता सेल्फी पॉइंट, मतदाता हस्ताक्षर अभियान का भव्य उद्दघाटन मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य Chitrakoot में अधिक से अधिक मतदान हो
मुख्य विकास अधिकारी Chitrakoot अमृतपाल कौर ने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में जिस एरिया से जितना भी अधिक से अधिक प्रतिशत में मतदान मतदाता करेंगे हम वहां के लोगों की शक्ति को विकास के द्वारा बढ़ाएंगे इसी प्रकार मानिकपुर, राजापुर, व मऊ तहसीलों में भी मतदाता सेल्फी पॉइंट, मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
जनपद की चारों तहसीलों में जनसामान्य को 20 मई 2024 को अधिक से अधिक संख्या में अपने बुथों में जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के यह अभियान चलाया गया है,क्योंकि हस्ताक्षर करते हुए संकल्प लें कि मतदान तिथि को मतदान अवश्य करेगें।साथ ही सेल्फी पॉइंट में फोटो खींच कर अपने अपने सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर सदर उप जिलाधिकारी सौरभ यादव,प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी आलोक सिंह,तहसीलदार वाचस्पति सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, शिक्षक सुरेश प्रसाद,लालमन सहित तहसील स्टॉप ,एडवोकेट, जनसामान्य उपस्थित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre