Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी हुई तेज, पुलिस और सशस्त्रबल ने निकाला फ्लैग मार्च

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी हुई तेज, पुलिस और सशस्त्रबल ने निकाला फ्लैग मार्च
Lok Sabha Elections भितरवार। Lok Sabha Elections के मद्देनजर जहां प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है तो वही पुलिस प्रशासन भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तत्परता से जुट गया है।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी हुई तेज, पुलिस और सशस्त्रबल ने निकाला फ्लैग मार्च

बुधवार को ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव से मिले निर्देशों के आधार पर भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नागाइच एवं थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ के सशस्त्र बल जवानों ने संयुक्त रूप से नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया एवं भाग लेने के साथ ही सत प्रतिशत मतदान करने अपील करते हुए Lok Sabha Elections को प्रभावित करने वाले सामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी भी दी।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी हुई तेज, पुलिस और सशस्त्रबल ने निकाला फ्लैग मार्च

Lok Sabha Elections के तहत भितरवार नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया

 बुधवार को एसडीओपी जितेंद्र नगाइच एवं थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जाति बाहुल्य ग्रामों और जहां अत्यधिक अपराध घटित होते हैं उन ग्रामों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें भितरवार थाना क्षेत्र के बागवई, भानगढ़, करियावटी, मसूदपुर, नुन्हारी, मोहनगढ़, देवगढ़, गोहिन्दा, डडूमर आदि अपराधिक प्रवृत्ति वाले और जाति विशेष बाहुल्य वाले ग्रामों मैं जहां जिले से आए आधा सैकड़ा सीआरपीएफ सशस्त्र बल के साथ पुलिस के जवानों ने कदम ताल मिलाकर दोपहर के समय जहां गांवो में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव का आवाहन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला तो वहीं फ्लैग मार्च के दौरान जो भी आपराधिक या अन्य प्रवृत्ति वाले लोग नजर आए तो उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी हुई तेज, पुलिस और सशस्त्रबल ने निकाला फ्लैग मार्च

वहीं देर शाम को भितरवार नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शांतिपूर्वक सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। साथ ही सभी से मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की अपील की। इस दौरान पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान विभिन्न प्रकार के नशेड़ी, लापरवाह वाहन चालक और अन्य प्रकार के अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग सड़क से गायब दिखाई दिए।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी हुई तेज, पुलिस और सशस्त्रबल ने निकाला फ्लैग मार्च

वहीं पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ कदम ताल मिलाते हुए चेतावनी दी की Lok Sabha Elections प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान अगर डाला जाता है तो उसके खिलाफ आम चुनाव के लिए लगी आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन सहित कई अन्य अपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज किए जाएंगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के और फरारी वारंटियों पर भी पुलिस की पहनी नजर फ्लैग मार्च में नजर आई।
के के शर्मा ब्यूरो ग्वालियर 
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment