Collector Ruchika Chauhan ने उपार्जन केन्द्र का पुलिस अधीक्षक के साथ किया औचक निरीक्षण 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Collector Ruchika Chauhan ने उपार्जन केन्द्र का पुलिस अधीक्षक के साथ किया औचक निरीक्षण 
Collector भितरवार। जिले में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी शुरू हो चुकी है। Collector रुचिका चौहान ने आंतरी में संचालित उपार्जन केन्द्र का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर मॉश्चर मापी यंत्र से एक किसान की सरसों की नमी (मॉश्चर) की स्वयं जाँच की। जाँच में सरसों की नमी मापदण्डों के अनुरूप पाई गई।

Collector Chauhan ने उपार्जन केन्द्र पर मशीन से जाँची सरसों की नमी

कलेक्टर ने उपार्जन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों की सरसों निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप है, उन्हें मॉश्चर ठीक न होने के नाम पर परेशान नहीं किया जाए, अन्यथा संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Collector Ruchika Chauhan ने उपार्जन केन्द्र का पुलिस अधीक्षक के साथ किया औचक निरीक्षण 
कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा की गई जाँच में सरसों में लगभग 7.5 प्रतिशत नमी पाई गई। ज्ञात हो उपार्जन के लिये 8 प्रतिशत तक नमी मान्य है। खरीदी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार,भितरवार एसडीएम डीएन सिंह तथा नागरिक आपूर्ति, खाद्य विभाग की सहायक आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडेय एवं उपार्जन से जुड़े अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Collector ने कहा किसानों को उपार्जन के दौरान कोई परेशानी न हो

Collector श्रीमती चौहान ने उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदी केन्द्र परिसर में किसानों के बैठने के लिये उचित छाया एव पेयजल की बेहतर व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराए हैं उनकी सरसों के उपार्जन में देरी न हो। व्यवस्था ऐसी हो कि किसानों को अपनी बारी का कम से कम इंतजार करना पड़े। कलेक्टर ने किसानों को भी सलाह दी कि वे साफ-सुथरी व सूखी हुई सरसों लेकर आएँ, जिससे जल्द से जल्द खरीदी हो सके। खरीदी केन्द्र पर जरूरत पड़ने पर किसानों की फसल छानने की व्यवस्था भी की गई है।
Collector Ruchika Chauhan ने उपार्जन केन्द्र का पुलिस अधीक्षक के साथ किया औचक निरीक्षण 
आंतरी की सेवा सहकारी संस्था द्वारा श्रीराम वेयर हाउस में स्थापित उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी की जा रही है। इस केन्द्र पर 361 किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिये पंजीयन कराया है। इस खरीदी केन्द्र पर अब तक 550 क्विंटल से अधिक सरसों का उपार्जन हो चुका है।
के के शर्मा ब्यूरो ग्वालियर
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment