कलेक्टर Ruchika Chauhan एवं पुलिस अधीक्षक ने भितरवार में की संयुक्त बैठक 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
कलेक्टर Ruchika Chauhan एवं पुलिस अधीक्षक ने भितरवार में की संयुक्त बैठक 
Collector Ruchika Chauhan भितरवार। मतदान दिवस को मॉकपोल के बाद का पहला घंटा सबसे अहम होता है। सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मतदान दिवस की तैयारियों को गंभीरता से लें। साथ ही अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिये अभी से सुनियोजित प्लानिंग करें। प्लानिंग ऐसी हो कि जरूरत पड़ने पर तत्काल संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मतदान को सुचारू कराया जा सके।

स्वतंत्र, निष्पक्ष व सुचारू मतदान के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश – Ruchika Chauhan

 

 

इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती Ruchika Chauhan ने भितरवार विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने इस अवसर पर सभी सेक्टर व पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर Ruchika Chauhan एवं पुलिस अधीक्षक ने भितरवार में की संयुक्त बैठक 
गुरूवार को भितरवार नगर परिषद के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मतदान सामग्री के वितरण से लेकर मतदान के बाद ईवीएम मशीन सहित मतदान सामग्री की वापसी से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही जोर देकर कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर चुनाव सम्पन्न कराएँ।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी का दायरा अभी से तय कर चिन्हित कर दें, जिससे स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हो जाए और मतदान दिवस को किसी प्रकार के विवाद की स्थिति या बल पूर्वक लोगों को हटाने की जरूरत न पड़े।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक में यह भी कहा कि चिन्हित बल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से जुड़ी बसाहटों में कार्यपालक दण्डाधिकारियों सहित सभी सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से सतत भ्रमण करें। साथ ही बल्नरेबिल्टी के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अभियान बतौर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें, जिससे मतदाताओं में विश्वास कायम हो और वे बिना किसी दबाव में आए व लोभ लालच के बगैर निर्भीक होकर वोट डाल सकें।
कलेक्टर Ruchika Chauhan एवं पुलिस अधीक्षक ने भितरवार में की संयुक्त बैठक 
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार भितरवार एसडीएम डीएन सिंह, भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा, तहसीलदार धीरज सिंह परिहार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं भितरवार विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी व उनके साथ संलग्न पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर Ruchika Chauhan ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

 

 

कलेक्टर श्रीमती Ruchika Chauhan  एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भ्रमण के दौरान भितरवार विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन मतदान केन्द्रों का भी जायजा लिया। जिनमें आंतरी के तीन मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती Ruchika Chauhan ने निर्देश दिए कि यथा संभव मतदान केन्द्र में प्रवेश व बाहर जाने के अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए जाएँ।
उन्होंने मतदान केन्द्र की साफ-सफाई और पुख्ता बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। कलेक्टर ने खासतौर पर कहा कि मतदान केन्द्र परिसर में वृद्धजन, गर्भवती व धात्री माताओं के लिए सम्मानजनक बैठक व्यवस्था की जाए। साथ ही जहाँ मतदाताओं की कतार लगती हो वहाँ पर छाया और ठण्डे पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
के के शर्मा ब्यूरो
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment