Kurukshetra News: 24वें अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Kurukshetra News: 24वें अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह
Kurukshetra: करनाल में आयोजित होने वाले 24वें वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन को लेकर Kurukshetra के युवाओं में काफी उत्साह है। अग्रवाल वैश्य समाज के जिला महासचिव एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट कुरुक्षेत्र जिला संगठन महासचिव विजय गर्ग ने बताया कि 7 अप्रैल रविवार को करनाल में आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कुरुक्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा पहुंचेंगे।
जिसके लिए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला के मार्गदर्शन में विशेष व्यवस्स्था की गई है। युवाओं को विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है।

Kurukshetra में आज होगा पापमोचनी एकादशी का पूजन

Kurukshetra : मारकंडा नदी के तट पर अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में संत महापुरुषों द्वारा 5 अप्रैल को श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सर्वकल्याण की भावना से पूजन किया जाएगा। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि धर्म के अनुसार वैसे तो हर एकादशी व्रत का बहुत ही महत्व माना जाता है।
Kurukshetra में आज होगा पापमोचनी एकादशी का पूजन
जानकारी देते हुए महंत जगन्नाथ पुरी।    
साल में कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं। प्रत्येक एकादशी का अपना खास महत्व होता है और इसी तरह चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि भी बहुत खास माना गया है। जिसे पापमोचनी एकादशी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि इस दिन पूजन से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
इसके साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से जीवन के हर मोड़ पर सफलता हासिल होती है। इस अवसर पर स्वामी संतोषानंद, स्वामी पृथ्वी पुरी, बिल्लू पुजारी, दर्शन, गोपाल व हरिओम इत्यादि भी मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल का हो रहा है जगह स्वागत व सम्मान

धर्मनगरी Kurukshetra में अग्रवाल समाज के लोगों सहित अन्य लोगों द्वारा भी राज्य की पूर्व मंत्री एवं भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल के स्वागत व सम्मान का सिलसिला जारी है। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय के बाद सावित्री जिंदल कुरुक्षेत्र पहुंची है तो लोगों में मिलने के लिए उत्साह है। इस मौके पर उन्होंने कुरुक्षेत्र के विकास व महत्व बारे विचार भी सांझा किए।
पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल का हो रहा है जगह स्वागत व सम्मान
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र के थानेसर हल्का विधायक व हरियाणा सरकार के स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री सुभाष सुधा की धर्मपत्नी तथा थानेसर नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, पूर्व सांसद व कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार नवीन जिंदल की बहन, भारतीय कथक नर्तक राकेश शर्मा और उनकी पत्नी सहित नगर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

अश्विनी वालिया

Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment