Shree Ram कलश यात्रा में लोगो को दिया न्योता

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Shree Ram कलश यात्रा में लोगो को दिया न्योता
Shree Ram कलश यात्रा में लोगो को दिया न्योता

भगवान Shree Ram जी की मुर्ति स्थापना के उपलक्ष में अक्षत कलशों की शोभा यात्रा का शुभारंभ किया

कुरुक्षेत्र। अयोध्या जी में Shree Ram मंदिर में भगवान Shree Ram जी की मुर्ति स्थापना के उपलक्ष में अयोध्या धाम से आए पीले अक्षत के कलशों के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के तत्वाधान के साथ आम हिंदू जनमानस ने भारी उत्साह के साथ सनातन धर्म मंदिर से अक्षत भरे कलशों को सुसज्जित रथ पर रखकर अक्षत कलशों की शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।

जो न्यू कॉलोनी से होती हुई पटेल नगर अमीन रोड विष्णु कॉलोनी राजेंद्र नगर इलाके से होते हुए श्रद्धानंद चौक पर ज्योति नगर और आसपास की कॉलोनी ने रामचंद्र सैनी के नेतृत्व में मंगल गीत गाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया।

इसके बाद शोभा यात्रा इंदिरा कॉलोनी प्रताप कॉलोनी गीता कॉलोनी और नगर के अन्य इलाकों से होते हुए सबथर्ड गेट पहुंची जहां भारी संख्या में धर्म प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने अक्षत कलशों को देखकर मंगल गीत गाएं , और अपने को करने के बाद सौभाग्यशाली समझा काफी लोगों के हाथ में राम पटक थी।

खेड़ी मारकंडा के धर्म प्रेमियों ने अपनी ट्राली में फूलों को लाकर यात्रा के रास्ते पर फूलों की वर्षा की कुर्सी होते हुए यह शोभा यात्रा नगर का चक्कर लगाकर दुख भंजन मंदिर महादेव मंदिर पर इसका समापन हुआ और दुख भंजन कलोनी निवासियों और दुख भंजन मंदिर कमेटी के सदस्यों और धर्म प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया इस शोभा यात्रा के दौरान भक्तों ने तरह-तरह के व्यंजन प्रसाद वितरित किए।

Shree Ram कलश यात्रा शोभायात्रा में महिलाओं में अंजलि गोयल , नीलम गुप्ता , ममता भाटिया आदि के साथ ही ओम प्रकाश गुप्ता गीता कॉलोनी, दीपक गुप्ता,मोदित गुप्ता,अश्विनी, दिनोद, अभय वालिया, अशोक रोशा सुमित गुप्ता , सुरेश जोशी , प्रेम नारायण , अक्षित गोयल , राकेश अरोड़ा, अग्रिम वलिया,जसविन्द्र सिंह बेबा ओवरसीज से, भुपिंदर सिंह, और बहुत धर्म प्रेमियों ने भाग लिया।

 

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhbare

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Government Girls Senior Secondary School में जिला स्तरीय रीडिंग प्रमोशन वीक

Share This Article
Leave a comment