Subhash Chandra ने की कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त धुलाई स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन ने नीलोखेड़ी हल्के में किया जन संवाद, सुनी लोगों की समस्याएं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद्र ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में यूं तो हमारी सरकार ने सैकड़ों फैसले लिए हैं, लेकिन कुछ बड़े फैसले ऐसे हैं। जो न केवल दूसरे प्रदेशों के लिए उदाहरण बने, बल्कि भाजपा सरकार की सोच व कार्यप्रणाली को अलग दिखाते हैं। वे आज नीलोखेड़ी हल्के के बरसालु, बैरसाल, कलसी और मंचूरी में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों से उनके जल्द समाधान के निर्देश दिए।
कांग्रेस जब भी सत्ता में रही हरियाणा को भ्रष्टाचार की गर्त में धकेला: Subhash Chandra
ग्रामीणों के बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार चरम पर था। समाज जातियों में बंटा था। जनता में सरकारी तंत्र और राजनीतिक दलों के प्रति भारी आक्रोश था। अर्थव्यवस्था बेहाल थी, सामाजिक कूरीतियां चरम पर थीं और पूरे देश को भोजन कराने वाला किसान आत्महत्या करने पर मजबूर था। ऐसे में हमारी सरकार ने ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ की नीति पर चलने का निर्णय लिया। गरीब, पिछड़ों, दलितों व शोषितों को सम्मानित जीवन देना हमारा ध्येय होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमने बीपीएल परिवारों की न्यूनतम 1.80 लाख रुपये तक सालाना की। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हमारा लक्ष्य प्रदेश के एक लाख अति गरीब परिवारों की आय बढ़ाना है। पहले चार चरणों में आयोजित अंत्योदय मेलों में करीब 50 हजार परिवारों को बैंकों से ऋण मुहैया कराए गए। Subhash Chandra ने की कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त धुलाई ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाया। आज प्रदेश में लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। प्रधानमंत्री के नए भारत के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम नए हरियाणा को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मिशन के वाइस चेयरमैन ने कहा की टेक्नोलॉजी की मदद से ही एक नए हरियाणा का निर्माण किया जा सकता है। इसमें हमारी फ्लैगशिप स्कीम परिवार पहचान पत्र ने बड़ी भूमिका निभाई। इसके तहत प्रदेशवासियों का पूर्ण विवरण इकट्ठा किया जा रहा है। इससे लोगों को किसी भी विभाग में कोई भी दस्तावेज जमा करने के झंझट से छुटकारा मिल गया। आज प्रदेश के 96 फीसदी से अधिक परिवारों के पास पीपीपी आईडी है। पिछली सरकारों ने केएमपी को 20 सालों से लटका कर रखा था। भाजपा की सरकार आने के बाद बगैर क्षेत्रीय भेदभाव के सभी 22 जिलों का समग्र विकास हुआ है लेकिन विडंबना है कि जिनके शासन में विकास के नाम पर केवल और केवल भ्रष्टाचार होता था, वो हमसे हिसाब मांग रहे हैं।
हरियाणा के किसानों की जमीन बिल्डरों को सौंपने वाले हमसे हिसाब मांग रहे हैं। उनको उनके कर्मों का हिसाब हरियाणा का युवा,किसान,महिलाएं,गरीब,पिछड़ा वर्ग और वंचित समाज तीसरी बार देने को तैयार बैठा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गरीब, पिछड़ों, दलितों व शोषितों को सम्मानित जीवन देना हमारा ध्येय होना चाहिए। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की सुनवाई के लिए 16 फास्ट ट्रैक अदालतें गठित हुई हैं और 12 वर्ष तक की बच्चियों से बलात्कार में फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि नौकरियों के लिए आवेदन से लेकर चयन तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाकर पारदर्शी बना दिया गया है। ग्रुप डी सहित सभी समूहों के लिए सभी लिखित परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया। ग्रुप सी और डी पदों के लिए साक्षात्कार रोक दिए गए, जहां पहले परिणामों में हेरफेर किया गया था। कॉमन पात्रता परीक्षा की शुरुआत की, ताकि युवाओं को नौकरी के लिए न तो बार-बार आवेदन करना पड़े और न हर बार फीस देने की नौबत आए। 2014 से पूर्व प्रदेश में नया निवेश आना बंद हो गया था। ऐसे में, नए निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया।
इस अवसर पर उनके साथ रणधीर मेहला, सुरेंद्र मेहला, मलखान मेहला, बाल किशन मेहला, गुरनाम पूर्व सरपंच बैरसाल, जितेन्द्र सरपंच बैरसाल,कृष्ण लाल बाकीपुर, रमेश बाकीपुर, सरदार लखविंद्र सिंह, बल सिंह कलसी सरपंच साहिल, संजीव सरपंच मंचुरी , सरदार जितेन्द्र सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह ,रमेश, राजेंद्र,अभिमान, हिम्मत, कृष्ण मेहर सिंह,सीता राम, हुकम सिंह हंस राज, शलिंदर, राजेंद्र, तानक, गुलाब सिंह,पंकज,राज कुमार, प्रदीप, प्रवीन, यतिन, विकास, युग लाल,अंकित,अंकुश,सुनील,जगबीर, बलदेव, ओम प्रकाश, रिंकपाल अर्जुन, मिंटू कश्यप, बिंदा वाल्मीकि , नरेश पंच ,राकेश पंच , गौरव पंच,राजा राम चौकीदार, तेजपाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre