Disabled people हमारे समाज का एक अभिन्न अंग
निसिंग:- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास समर्थक प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि disabled people की अनदेखी करने की बजाए सरकार उनके उत्थान व कल्याण के बारे में जमीनी स्तर पर कार्य करें। आज disabled people अपने हकों व रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जिस कारण disabled people में सरकार के प्रति भारी रोष है। दिव्यांग लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेसी नेता प्रदीप चौधरी दिव्यांग लोगों से से मिला और उन्हें निरंतर आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया। प्रदीप चौधरी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वे उनके साथ है और उनके हितों की आवाज को बुलंद करते हुए सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोग हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है और समाज की मुख्य धारा से उनका जोडऩा हमारा सबका दायित्व है। आज disabled people अपने हकों को लेकर निरंतर संघर्षरत है, लेकिन उनकी कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण दिव्यांग लोगों को रोजाना परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है।
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप चौधरी ने कहा कि ऐसी सूरत में सरकार का फर्ज बनता है कि disabled people को आ रही दिक्कतों को दूर करें और उन्हें पैंशन मुहैया करवाने के साथ मकान बनाने में आर्थिक सहायता देने के साथ उनके लिए रोजगार का भी प्रबंध करें, ताकि दिव्यांग भी रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके और समाज की प्रमुख धारा से जुड़ सके। इस मौके पर उनके साथ कई दिव्यांग लोग मौजूद थे।
निसिंग से जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े: – Maa वह है जो बाकी सभी की जगह ले सकती है लेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता”: डॉ सुमिता ठाकुर