Kurukshetra Aggrawal Vaish Samaj : नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत जो शिक्षा उत्थान, स्वास्थ्य सेवा एवं समाज हित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है। पिछले कई दशकों से पंचायत द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, प्राकृतिक आपदा में जन सहयोग एवं जन कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही हैं। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए समाज की जरूरतमंद विधवा महिलाओं के लिए मासिक पैंशन प्रारम्भ की गई है।
उन्होंने बताया कि इस के लिए फार्म संस्था के कार्यालय में उपलब्ध हैं। गुप्ता ने बताया कि संस्था की गवर्निंग बॉडी की गत दिवस हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि इसी माह सैक्टर 8 में बनने जा रहे अग्रसेन भवन का निर्माण कार्य आरम्भ किया जाएगा। जिसे एक वर्ष में पूरा कर उसमंब समाज सेवा के कई प्रकल्प आरम्भ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाज में एकता एवं भाईचारा बनाए रखने एवं आपसी मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से 24 मार्च को अग्रवाल धर्मशाला रेलवे स्टेशन के प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।
Aggrawal Vaish Samaj की युवा इकाई की बैठक सम्पन्न प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने भी किया मार्गदर्शन
Aggrawal Vaish Samaj हरियाणा की कुरुक्षेत्र युवा इकाई की बैठक अग्रवाल धर्मशाला नजदीक रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने की। बैठक में कुरुक्षेत्र की युवा इकाई का गठन भी किया गया।
इस मौके पर बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि समाज के युवाओं को अपने कैरियर के साथ साथ समाज की एकता एवं विकास में भी अपना योगदान देना चाहिए। बैठक अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन सचिव मुनीष मित्तल एवं जिला युवा अध्यक्ष गौरव तायल द्वारा आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुनीष मित्तल ने Aggrawal Vaish Samaj की गतिविधियों के बारे में बताया एवं जिला अध्यक्ष गौरव तायल ने सभी साथियों का स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए Aggrawal Vaish Samaj के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गर्ग हिन्दुस्तानी ने कहा कि समाज के युवाओं को राजनीति में भी सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए क्योंकि वर्ष 2024 चुनावी वर्ष है। समाज के युवाओं को शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए।
दूसरों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि समाज को इस समय एकता की बहुत जरूरत है, हमें अपने इतिहास के बारे जानकारी होनी चाहिए। अधिक से अधिक युवाओं को नगर परिषद, नगर निगम, विधायक एवं सांसद के चुनाव लडने चाहिए। उन्होंने बताया कि Aggrawal Vaish Samaj समय समय पर युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा करवाने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करता है। संगठन द्वारा शिमला, हरिद्वार एवं खाटू श्याम में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया।
जिसमें युवाओं को अच्छा वक्ता, अच्छा श्रोता, कार्यक्रम आयोजन एवं बूथ प्रबंधन इत्यादि विषयों पर राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों व विद्वानों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। बैठक को प्रदेश संगठन सचिव रमेश गर्ग, जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग, लोकसभा महासचिव अजय गुप्ता, विधानसभा महासचिव, प्रदेश संगठन सचिव कपिल मित्तल, सुमित गर्ग, जिला महामंत्री विजय गर्ग, महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के पूर्व प्रधान विनय गुप्ता, डा. दीक्षित गर्ग, संजीव गर्ग, श्रीकान्त बंसल शैंकी, अमित गोयल, अंकुर बंसल, विपिन गर्ग, सज्जन मित्तल ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में युवाओं को मंच पर बोलने का भी प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष गौरव तायल एवं महासचिव शुभम सिंगला के अनुमोदन पर अक्षित बंसल को अग्रवाल वैश्य समाज थानेसर विधानसभा का युवा अध्यक्ष बनाया गया, अंकित बंसल को उप प्रधान, पार्थ सिंगला को सह सचिव, अजय गुप्ता को संगठन सचिव, वैभव तायल को प्रचार व मीडिया प्रभारी, साहिल मित्तल को आई.टी. प्रमुख बनाया गया। माधव गुप्ता, सौभाग्य अग्रवाल, रिदिम सिंगला, ध्रुव गर्ग, अंकुर बंसल एवं ध्रुव जिन्दल को सदस्य कार्यकारिणी बनाया गया।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre